रायपुर

गाय के कम दूध देने पर थाने में FIR… पुलिस ने लिया एक्शन

Raipur News : बूढ़ातालाब के महंत ने गाय के कम दूध देने से कोतवाली थाने में शिकायत कर दिया है।

रायपुरAug 24, 2023 / 01:07 pm

Kanakdurga jha

गाय के डेढ़ किलो दूध देने से थाने में कर दिया FIR… पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

Raipur News : रायपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बूढ़ातालाब के महंत ने गाय के कम दूध देने से कोतवाली थाने में शिकायत कर दिया है। उनका आरोप है कि, व्यापारी ने उसे बीमार गाय बेच कर अच्छी गाय की कीमत का पैसा वसूल लिया। व्यापारी ने दिन में 5 किलो दूध देगी कहकर ठगी की है, जबकि गाय डेढ़ किलो ही दूध देती है।
यह भी पढ़ें : ईडी की कार्रवाई को लेकर विनोद वर्मा ने कही ये बड़ी बात, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

बूढ़ातालाब के महंत राजेश शर्मा ने सरोना के पशु विक्रेता प्रेम कुमार के खिलाफ ठगी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज किया है। बीते एक महीने पहले 46 हजार रुपये में गाय खरीद कर मंदिर में दान किया। व्यापारी ने गाय अच्छी है और दिन में 5 किलो दूध देती है, कहकर गाय बेच दी। जब गाय को घर लाया तो देखा की उसके शरीर में सूजन है और वह बिमार है। जिससे ठगी का एहसास होते ही महंत ने व्यापारी के खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने में जुटी है।
यह भी पढ़ें : बेखौफ बदमाशों का कहर.. युवक पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट, फैली सनसनी

Hindi News / Raipur / गाय के कम दूध देने पर थाने में FIR… पुलिस ने लिया एक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.