क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंग भाटिया ने नौकरी के लिए फर्जी मार्कशीट का सहारा लिया था। उसने साल 2014 में क्रिकेट संवर्ग से लेखा परिक्षक, लेखापाल पद पर भर्ती के लिए आवेदन भरा था।
रायपुर•May 14, 2022 / 12:21 am•
CG Desk
क्रिकेट खिलाड़ी के खिलाफ FIR दर्ज, IPL के कई टीम में रहे शुमार
रायपुर। दिल्ली, कोलकाता और बैंगलोर की आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंग भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। लेखा परीक्षा विभाग के सीनियर अधिकारी की शिकायत पर विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग करने के चलते हरप्रीत पर यह केस दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंग भाटिया ने नौकरी के लिए फर्जी मार्कशीट का सहारा लिया था। उसने साल 2014 में क्रिकेट संवर्ग से लेखा परिक्षक, लेखापाल पद पर भर्ती के लिए आवेदन भरा था। इस आवेदन के साथ उसने शैक्षणिक योग्यता और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आवेदन के साथ संलग्न किए थे। जिसके बाद फिल्ड ट्रायल के लिए हरप्रीत सिंग भाटिया का चयन हुआ। तब वह अपने मूल दस्तावेजों के साथ वहां उपस्थित हुआ था। उस ने अपना स्वीकृति पत्र भी प्रस्तुत किया था।
लेखा परीक्षा कार्यालय द्वारा जितने उम्मीदवारों का चयन हुआ था उनके शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र को जांच के लिए प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्थाओं को उनकी सत्यता के भेजा गया था। इस दौरान जांच में पता चला कि हरप्रीत सिंग भाटिया ने जिस बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की डिग्री आवेदन के साथ दी है, वह फर्जी है। जिसकी सूचना पर महालेखाकर भवन ने हरप्रीत के खिलाफ विधानसभा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस की मामले में जांच जारी है. पुलिस की एक टीम जांच के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी जांच के लिए जा सकती है। बताया जा रहा है कि मामले में जांच के बाद क्रिकेट खिलाड़ी पर कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट रणजी टीम के पूर्व कप्तान हरप्रीत सिंग भाटिया में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अलग-अलग सीजन में कई मैच खेल चुके हैं। वे भारतीय क्रिकेट के अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
Hindi News / Raipur / क्रिकेट खिलाड़ी के खिलाफ FIR दर्ज, IPL के कई टीम में रहे शुमार