रायपुर

Financial Growth In CG : छत्तीसगढ़ में बढ़ी बुलडोजर की खरीदी…पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर ने तोड़ा रिकॉर्ड

Chhattisgarh Financial Growth : ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहली बार नवंबर में रेकॉर्ड 91915 वाहनों की बिक्री हुई है। इनकी बिक्री से 79.62 फीसदी का ग्रोथ आया है। कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली त्योहार के दौरान वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

रायपुरDec 08, 2023 / 09:50 am

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Financial Growth : ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहली बार नवंबर में रेकॉर्ड 91915 वाहनों की बिक्री हुई है। इनकी बिक्री से 79.62 फीसदी का ग्रोथ आया है। पिछले 10 महीनों में 50000 वाहनों का आकडा़ भी पार नहीं कर पाया। लोगों ने पहली बार बुलडोजर एवं जेसीबी से लेकर क्रेन, ईवी, दोपहिया और कार की जमकर खरीदी की।
यह भी पढ़ें

रायगढ़ में जमकर हुआ भ्रष्टाचार… कोल ब्लॉक से कर्मचारियों ने भरी अपनी झोली, 300 करोड़ रुपए का मुआवजा हड़पा



इसमें सबसे ज्यादा वाहन रायपुर जिले में खरीदी की गई है। कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली त्योहार के दौरान वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले साल 2022 में दिवाली के दौरान अक्टूबर में 69430 और नवंबर में 51172 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस बार देखने को मिला है कि भवन निर्माण से लेकर अवैध अतिक्रमण को हटाने वाले वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है।
इस साल हर महीने ग्रोथ

कारोबारी गतिविधियों में लगातार इजाफा होने से 1 जनवरी से लेकर नवंबर 2023 तक हर महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ आया है। जहां जनवरी 2023 में 15.22 फीसदी का ग्रोथ था। वहीं अपरैल में सबसे कम 2.24 फीसदी और नवंबर में सबसे अधिक 79.62 फीसदी रहा।
पूरे सालभर में केवल अक्टूबर 2022 की अपेक्षा इसी अवधि में 2023 के दौरान 24.73 फीसदी की गिरावट आई थी। लेकिन महीनेभर बाद ही दोगुना से ज्यादा का ग्रोथ हुआ। ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि दिवाली त्योहार के दौरान वाहनों की जमकर खरीदी होती है। इस बार अपेक्षा के अधिक कारोबार हुआ है। कारोबारियों ने दिसंबर में और बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़ें

Crime Alert : छत्तीसगढ़ बना ‘अपराध का गढ़’…1246 बलात्कार और 1013 मर्डर तक पहुंचा आंकड़ा, सुसाइड के केस ने तोड़ा रिकॉर्ड



रायपुर जिले में सबसे ज्यादा बिक्री

प्रदेश में सबसे ज्यादा नवंबर महीने में 16248 वाहनों की बिक्री रायपुर जिले में हुई। वहीं दूसरे नंबर पर बिलासपुर में 7611, दुर्ग में 6596, रायगढ़ में 6518, कोरबा में 5627 वाहन और सबसे कम सुकमा जिले में 374 वाहनों की बिक्री हुई। वहीं अन्य प्रदेश के अन्य जिलों में 500 से लेकर 4500 वाहन बिके।
रेकॉर्ड वाहनों की बिक्री

इस साल नवंबर में रेकॉर्ड 91915 वाहनों की बिक्री हुई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में 79.62 फीसदी का ग्रोथ आया है। यह अब तक के वाहनों की बिक्री का ऐतिहासिक रेकॉर्ड है।
– विवेक गर्ग राडा अध्यक्ष

Hindi News / Raipur / Financial Growth In CG : छत्तीसगढ़ में बढ़ी बुलडोजर की खरीदी…पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर ने तोड़ा रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.