रायगढ़ में जमकर हुआ भ्रष्टाचार… कोल ब्लॉक से कर्मचारियों ने भरी अपनी झोली, 300 करोड़ रुपए का मुआवजा हड़पा
इसमें सबसे ज्यादा वाहन रायपुर जिले में खरीदी की गई है। कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली त्योहार के दौरान वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले साल 2022 में दिवाली के दौरान अक्टूबर में 69430 और नवंबर में 51172 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस बार देखने को मिला है कि भवन निर्माण से लेकर अवैध अतिक्रमण को हटाने वाले वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है।
Crime Alert : छत्तीसगढ़ बना ‘अपराध का गढ़’…1246 बलात्कार और 1013 मर्डर तक पहुंचा आंकड़ा, सुसाइड के केस ने तोड़ा रिकॉर्ड
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा बिक्री प्रदेश में सबसे ज्यादा नवंबर महीने में 16248 वाहनों की बिक्री रायपुर जिले में हुई। वहीं दूसरे नंबर पर बिलासपुर में 7611, दुर्ग में 6596, रायगढ़ में 6518, कोरबा में 5627 वाहन और सबसे कम सुकमा जिले में 374 वाहनों की बिक्री हुई। वहीं अन्य प्रदेश के अन्य जिलों में 500 से लेकर 4500 वाहन बिके।