यह भी पढ़ें:
SUPER 30 के आनंद कुमार ने युवाओं को बताया सफलता का मंत्र, वित्त मंत्री OP का दिया उदाहरण, देखें तस्वीरें छत्तीसगढ़ तीसरा सर्वाधिक रेशियो वाला राज्य
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सिस्टम रीढ़ की तरह है। बिना बैंकिंग सुविधा का विकास किए बिना हम प्रदेश का विकास नहीं कर सकते इसलिए हमें तेजी से बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करना होगा। उन्होंने कहा राज्य का सीडी रेशियो राष्ट्रीय स्तर से बेहतर है और
छत्तीसगढ़ देश में तीसरा सर्वाधिक सीडी रेशियो वाला राज्य है। लेकिन कुछ जिलों का सीडी अनुपात कम है, इसे बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खरीफ के साथ-साथ रबी, उद्यानिकी, मत्स्यपालन और पशुपालन के लिए भी पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध कराया जाए।
नवा रायपुर में बैंकों को मिलेगी जमीन
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवा
रायपुर में बैंकों के रीजनल और हेड ऑफिस प्रारंभ करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि नया रायपुर में रीजनल और हेड ऑफिस बनाने के लिए सरकार द्वारा जमीन आवंटन प्राथमिकता से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के पिछड़े और दूरस्थ इलाकों में बैंक शाखाएं प्रारंभ करने पर इन शाखाओं को सरकारी योजनाओं की डिपॉजिट दिलाने की पहल की जाएगी। समीक्षा बैठक को अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह सहित अनेक बैंक अधिकारियों ने संबोधित किया।