यह भी पढ़ें: Girls Fight Video: कॉलेज में लड़कियों के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, फिर नोंचे बाल इस बीच एमिटी के उप निर्देशक बिमलेश चौहान का आरोपी फैजल खान का बचाव करना और पीड़ित छात्रों को अपशब्द कहना एक विवाद का कारण बन गया। यह घटना एक असामान्य संबंध की ओर इशारा करती है, क्योंकि, फैजल रात के समय भी बिमलेश से मिलने आता था, जब अन्य छात्र हॉस्टल से बाहर नहीं जा सकते थे।
इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आंदोलन किया। प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने एमिटी विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध किया। बाद में छात्रों ने वीसी ऑफिस तक कूच किया, जहां उच्च अधिकारियों ने उनकी मांगों को स्वीकार किया और ज्ञापन लिया। परिषद ने बिमलेश चौहान को बर्खास्त करने और आरोपी फैजल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।