यह भी पढ़ें
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर जवानों ने अभियान किया तेज, सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया ये स्मारक, देखें VIDEO
CG Raipur News : जब तक गाड़ी पहुंचती दुकान में रखे सारे सामान जल चुके थे। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट का होना माना जा रहा है। यह तो गनीमत है दुकान में लगी आग की जानकारी दुकान से गुजर रहे लोगों ने दे समय पर दे दी अन्यथा दुकान के साथ पूरी राईस मिल भी आग के लपेटे में आ जाती। (cg raipur news) इस आगजनी में दुकान में रखा पूरा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। (raipur news) बताया जा रहा है द्य बताया जा रहा है इस आगजनी में रोड़ा राइस मिल और सुपर बाजार के मालिक को एक करोड़ से भी अधिक का नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें
बस्तर संभाग में बाढ़ का खतरा, लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर, लोगों के घरों में घुसा पानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन
CG Raipur News : घटना के 5 घंटे पहले दुकान मालिक रोज की तरह से सामान से खचाखच भरे अपने सुपर बाजार का शटर गिराकर गया था। कुछ देर बाद राइस मिल के भी दरवाजे बंद कर अपने घर आ गए। (raipur news) रात 2 बजे मालिक परिवार के साथ गहरी नींद में था तभी अचानक मोबाइल की घंटी बजी रिसीव करने पर आगजनी की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। यह भी पढ़ें