scriptराइस मिल सहित इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, ये लापरवाही आई सामने | Fierce fire broke out in Yashoda Super Market and Rice Mill | Patrika News
रायपुर

राइस मिल सहित इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, ये लापरवाही आई सामने

Fire in Raipur News : तिल्दा के गुरुनानक चौक पर स्थित रोहड़ा राइस मिल और यशोदा सुपर बाजार में मंगलवार की रात आग लग गई।

रायपुरJul 27, 2023 / 02:43 pm

Kanakdurga jha

राइस मिल सहित इस दूकान में लगी भीषण आग, दूकान हुई जलकर खाक, इस बड़ी लापरवाही से हुआ हादसा

राइस मिल सहित इस दूकान में लगी भीषण आग, दूकान हुई जलकर खाक, इस बड़ी लापरवाही से हुआ हादसा

Fire in Raipur news : तिल्दा के गुरुनानक चौक पर स्थित रोहड़ा राइस मिल और यशोदा सुपर बाजार में मंगलवार की रात आग लग गई। इस घटना में मिल में रखा करोड़ों का धान चावल और दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया दुकानदार ने बताया कि रात में करीब ढाई बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। पुलिस ने खुद अग्निशमन के लिए बजरंग पावर सहित आसपास के सयंत्र को फोन कर बुलाया।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर जवानों ने अभियान किया तेज, सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया ये स्मारक, देखें VIDEO

CG Raipur News : जब तक गाड़ी पहुंचती दुकान में रखे सारे सामान जल चुके थे। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट का होना माना जा रहा है। यह तो गनीमत है दुकान में लगी आग की जानकारी दुकान से गुजर रहे लोगों ने दे समय पर दे दी अन्यथा दुकान के साथ पूरी राईस मिल भी आग के लपेटे में आ जाती। (cg raipur news) इस आगजनी में दुकान में रखा पूरा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। (raipur news) बताया जा रहा है द्य बताया जा रहा है इस आगजनी में रोड़ा राइस मिल और सुपर बाजार के मालिक को एक करोड़ से भी अधिक का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें

बस्तर संभाग में बाढ़ का खतरा, लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर, लोगों के घरों में घुसा पानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

CG Raipur News : घटना के 5 घंटे पहले दुकान मालिक रोज की तरह से सामान से खचाखच भरे अपने सुपर बाजार का शटर गिराकर गया था। कुछ देर बाद राइस मिल के भी दरवाजे बंद कर अपने घर आ गए। (raipur news) रात 2 बजे मालिक परिवार के साथ गहरी नींद में था तभी अचानक मोबाइल की घंटी बजी रिसीव करने पर आगजनी की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें

बस्तर संभाग में बाढ़ का खतरा, लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर, लोगों के घरों में घुसा पानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

CG Raipur News : जब घर से बाहर आए तो आधी राइस मिल के साथ उनकी यशोदा सुपर बाजार एवं बेकरी फैक्ट्री से आग की लपटें निकल रही थी। (cg raipur news) कुछ लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर आ गए। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने बजरंग पावर एवं आसपास के संयंत्रों से आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी सुपर बाजार तू पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।

Hindi News / Raipur / राइस मिल सहित इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, ये लापरवाही आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो