scriptFestival Special Train: त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कसी कमर, कई रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट… | Festival special train for Durg-Amritsar-Durg will run on 9th and 12th November | Patrika News
रायपुर

Festival Special Train: त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कसी कमर, कई रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट…

Festival Special Train: भाटापारा के कई वार्डों में आयोजन से माहौल भक्तिमयी हुआ। दुर्ग से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

रायपुरNov 03, 2024 / 11:21 am

Laxmi Vishwakarma

Train
Festival Special Train: रेलवे ने त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए खास कदम उठाया है। यात्रियों को कन्फर्म बर्थ के साथ यात्रा करने की सुविधा देने के लिए दुर्ग से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संया 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के लिए यह विशेष ट्रेन 7 और 10 नवंबर को दुर्ग से और 9 और 12 नवंबर को अमृतसर से चलेगी।

Festival Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम

ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर और शहडोल स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन 08795 दुर्ग से सुबह 11.10 बजे रवाना होगी। विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अमृतसर पहुंचने में करीब 13 घंटे का समय लेगी। वहीं, ट्रेन 08796 अमृतसर से रात 1.50 बजे रवाना होगी।
दुर्ग पहुंचने में लगभग 12 घंटे लगेगा। इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए 2 एसएलआरडी, 2 जनरल, 12 स्लीपर और 2 एसी कोच की व्यवस्था होगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इससे यात्री सुरक्षित तरीके से गंतव्य पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Diwali 2024: दिवाली की सफाई में भूल से भी बाहर न फेंके ये 5 चीजें

चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी ने धूमधाम से मनाई दीपावली

Festival Special Train: चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी ने दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया। यह कार्यक्रम बाल मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली बनाई, दीये जलाए, पटाखे फोड़े। भाटापारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कराते का प्रशिक्षण देने वाली यह एकेडमी हर साल त्योहारों का आयोजन करती है।
दीपावली के इस पावन मौके पर बच्चों ने गोवर्धनधारी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के सामने रंगोली सजाई। इसके बाद भगवान कृष्ण और लक्ष्मी माता की पूजा आरती की गई। इसमें अकादमी के प्रशिक्षकों और पालकों ने भी भाग लिया। जिला करते संघ के सचिव ऋषभ सिंह चौहान, सचिव नेमीचंद साहू, कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। हिमानी शर्मा, पावनी शर्मा मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / Festival Special Train: त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कसी कमर, कई रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो