scriptWhatsapp स्टेटस पर वाइस नोट से फ्रॉड की आशंका, बन सकता हैं जी का जंजाल, जानें कैसे बचें | Fear of fraud due to voice note on Whatsapp status Raipur news | Patrika News
रायपुर

Whatsapp स्टेटस पर वाइस नोट से फ्रॉड की आशंका, बन सकता हैं जी का जंजाल, जानें कैसे बचें

Raipur News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रोजाना कुछ न कुछ नए फीचर अपडेट होते रहते हैं। सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म वाट्सऐप स्टेटस में अब ऑडियो फीचर भी एड कर दिया गया है।

रायपुरJun 05, 2023 / 02:53 pm

Khyati Parihar

Voice note on Whatsapp status can become a fraud, know how to avoid it

Whatsapp स्टेटस पर वाइस नोट से फ्रॉड की आशंका, बन सकता हैं जी का जंजाल

Chhattisgarh News: रायपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रोजाना कुछ न कुछ नए फीचर अपडेट होते रहते हैं। सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म वाट्सऐप स्टेटस में अब तक फोटो, टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट किए जाते रहे हैं, लेकिन अब इसमें ऑडियो फीचर भी एड कर दिया गया है।
यानी आप अपनी आवाज को भी स्टेटस पर पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि बहुत से लोग इस नए फीचर का यूज नहीं कर रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे फीचर का नोटिफिकेशन (Security Update) पहुंचता जा रहा है या दूसरों के स्टेटस में देख रहे हैं, वे भी इस्तेमाल करने लगे हैं। इधर, साइबर एक्सपर्ट इसे खतरा बता रहे हैं। उनका मानना है कि इससे फ्रॉड के मामले बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें

World Environment Day: इंजीनियरिंग छात्रों का प्रोजेक्ट, जो करेगा एयर क्वालिटी की मॉनीटरिंग

मूड भी समझ आता है

नए फीचर की खास बात यह है कि इसमें वाइस नोट में अपने मूड को भी बता सकते हैं। जिस अंदाज में आप बोलते हैं, आवाज में वहीं रिफ्लेक्ट होता है। ये अपने आप में नया एक्सपीरियंस है। – सौम्या चंद्राकर, रायपुर
आने लगा एक्साइटमेंट

जबसे नया फीचर आया है, मैंने यूज शुरू कर दिया है। अब लोगों को अपनी आवाज में मैसेज देने में एक्साइटमेंट आने लगा है। बहुत हो गया लिखना, अब सीधी (Whatsapp Security Update) बात वाट्सऐप स्टेटस के साथ। -चंदन वर्मा, रायपुर
यह भी पढ़ें

व्यापमं की फ्री प्रोफाइल आईडी, लेकिन इस गलती से तरह खर्च हो रहे हजारों रुपए, जानकर रह जाएंगे हैरान

इन्फॉर्मेशन का नया ऑप्शन

जैसे ही यह फीचर अपडेट हुआ मैंने यूज कर लिया। इससे समय की बचत होती है और लिखने का झंझट भी नहीं। बस माइक ऑप्शन प्रेस करो और जो बोलना है बोल दो। वैसे इसके नुकसान भी बताए जा रहे हैं। -सिग्मा उपाध्याय
एआई के जरिए हो सकता है दुरुपयोग

टेक्नोलॉजी के साथ-साथ फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। आजकल वीडियो कॉल में सामने वाले की शक्ल आपके किसी परिजन की हो सकती है। इसी तरह वाट्सऐप ने ऑडियो स्टेटस फीचर आया है। वहां से आपकी आवाज की कॉपी बनाई जा सकती है। आपकी आवाज का दुरुपयोग (Security Update) किया जा सकता है। इससे भी फ्रॉड की आशंका बनी हुई है। आजकल एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर से बहुत कुछ संभव है। -मोनाली गुहा, साइबर एक्सपर्ट
यह भी पढ़ें

दृश्यम-2: रात डेढ़ बजे तक सड़क खोदती रही पुलिस, नहीं मिला महिला न्यूज एंकर का शव


व्हाट्सएप न्यू फीचर्स 2023
Whatsapp news features news today
Whatsapp news features news android
whatsapp new features today
whatsapp news
whatsapp new update today
whatsapp new update online status
latest update on whatsapp issue

Hindi News / Raipur / Whatsapp स्टेटस पर वाइस नोट से फ्रॉड की आशंका, बन सकता हैं जी का जंजाल, जानें कैसे बचें

ट्रेंडिंग वीडियो