भूपेश, ताम्रध्वज, दीपक को भी मिलेगा लाभ शिवरतन ने कहा, मंगलवार को प्रदेश के किसानों को प्रदेश की सरकार कृषि उन्नत योजना के तहत रकम देने जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, भूपेश बघेल किसान हैं उनके भी खाते में पैसे जाएंगे, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और दीपक बैज के खाते में भी पैसे जाएंगे। इनके साथ ही प्रदेश के 24 लाख 72 हजार किसानों को 13 हजार करोड़ रुपए सरकार ट्रांसफर करेगी।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में जारी है ट्रांसफर का दौर.. बदले गए अलग-अलग जिलों के 50 थाना प्रभारी, देखें नाम
वादा पूरा करने कड़ी मेहनत कर रहे सीएम: टंकराम Dhan ki Aanter ki rashi: खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, गारंटी दिए थे। उस गारंटी को पूरा करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी मेहनत कर उसे धरातल पर लाने का काम कर रहे हैं। आज पूरे होंगे ये वादे 12 मार्च को कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 917 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मंगलवार को ट्रांसफर की जाएगी। बस्तर, सरगुजा के आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्रहण का भुगतान 5500 रुपए के हिसाब से होगा।