रायपुर

ट्रैक्टर रैली निकालकर 26 को प्रदर्शन करेंगे 27 गांवों के किसान

नई राजधानी प्रभावित किसानों का आंदोलन 21 दिनों से जारी

रायपुरJan 24, 2022 / 01:06 am

VIKAS MISHRA

ट्रैक्टर रैली निकालकर 26 को प्रदर्शन करेंगे 27 गांवों के किसान

रायपुर. नवा रायपुर में एनआरडीए भवन के सामने नई राजधानी प्रभावित 27 गांवों के किसानों का आंदोलन 21 दिनों से जारी है। किसानों ने अब गणतंत्र दिवस के दिन नवा रायपुर में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है, जिसमें 500 टे्रक्टरों को जुटाने का दावा किया गया है।
किसान नेता रुपन चंद्राकर ने बताया कि आंदोलन को विभिन्न सामाजिक व किसान संगठन, छात्र संगठन, छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना रायपुर दुर्ग सम्भाग, नवा रायपुर सरपंच संघ, नवा रायपुर झाडू पोछा माली संघ, किसान व मजदूर संघ, नवा रायपुर आटो यूनियन संघ, प्रदेश सरपंच संघ,नवा रायपुर स्व सहायता महिला समूह, पूर्व जनप्रतिनिधि, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली छात्राओं का सहयोग व समर्थन प्राप्त है। शासन-प्रशासन ने किसानों की मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं किया है। इसके अलावा वार्तालाप के लिए अभी तक मंत्रियों को कोई पत्र भी प्राप्त नहीं हुआ है।

धरना स्थल पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
रूपन चंद्राकर ने बताया कि धरना स्थल पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। झंडावंदन होगा, स्कूल बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए प्रशासन को पहले ही सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसान आन्दोलन में जितने भी प्रभावित लोगों के अलावा अतिथियों, दूरदराज ऑफिस कार्य करने वालों के लिए यहां भंडारे में खाने की व्यवस्था की गई है। यहां हर दिन करीब 8 हजार लोग खाना खा रहे हैं।

स्कूलों में ऑनलाइन क्लास का नया टाइम टेबल, शिक्षकों को रोजाना बताना होगा क्लास हुई या नहीं

रायपुर में 2 जगहों पर लगेगी नेताजी की घुड़सवारी वाली प्रतिमा

Hindi News / Raipur / ट्रैक्टर रैली निकालकर 26 को प्रदर्शन करेंगे 27 गांवों के किसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.