धरना स्थल पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
रूपन चंद्राकर ने बताया कि धरना स्थल पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। झंडावंदन होगा, स्कूल बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए प्रशासन को पहले ही सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसान आन्दोलन में जितने भी प्रभावित लोगों के अलावा अतिथियों, दूरदराज ऑफिस कार्य करने वालों के लिए यहां भंडारे में खाने की व्यवस्था की गई है। यहां हर दिन करीब 8 हजार लोग खाना खा रहे हैं।