रायपुर

सरकार की इस योजना के तहत किसान कमा सकते हैं लाखों, क्या करना होगा, जानिए अभी

Shallow Tubewell Scheme 2023: राज्य शासन की कृषि योजनाओं से किसानों का खेती के प्रति रूझान बढ़ा है। शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें से शैलो ट्यूबवेल योजना महत्वपूर्ण है।

रायपुरAug 27, 2023 / 05:31 pm

Khyati Parihar

सरकार की इस योजना के तहत किसान कमा सकते हैं लाखों

Government Shallow Tubewell Scheme: रायपुर। राज्य शासन की कृषि योजनाओं से किसानों का खेती के प्रति रूझान बढ़ा है। शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें से शैलो ट्यूबवेल योजना महत्वपूर्ण है। इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।
लघु और सीमांत किसानों के लिए खेती-किसानी हमेशा से चुनौती पूर्ण रही है। राज्य में कई किसान सिंचाई की कमी की वजह से उन्नत कृषि नहीं कर पाते। इसके अलावा रबी और खरीफ की फसल भी नहीं ले पाते। पूरी तरह मानसून पर आधारित खेती में किसान हमेशा चिंतिंत (Shallow Tubewell Scheme) रहता है। ऐसे किसानों के लिए शैलो ट्यूबवेल योजना काफी लाभप्रद साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पद भर्ती में बड़ा बदलाव, योग्यता के संबंध में जारी हुआ यह निर्देश…फटाफट जानें नया नियम

Shallow Tubewell Scheme 2023: योजना का लाभ लेते हुए महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम चिंगरौद के ऐसे ही लघु सीमांत कृषक तेजकुमार साहू ने खेती को घाटे से उबारते हुए कृषि को लाभदायक बनाया है। वे बताते है कि पूर्व में सिंचाई के साधन नहीं होने से खरीफ में ही खेती का कार्य करते थे, सिंचाई (Raipur News) पूरी तरह मानसून पर निर्भर होने के कारण उत्पादन कम होता था। जिससे फसल उत्पादन की मात्रा उम्मीद से कम होता था। लागत की तुलना में आय कम प्राप्त होती थी। इस कारण घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी।
कृषक साहू ने कृषि विभाग द्वारा संचालित राजिम भक्तिन धारा योजना अंतर्गत शैलो ट्यूबवेल का लाभ उठाकर अपने खेत में ट्यूबवेल खुदवाया। जिससे अब वे रबी और खरीफ दोनों फसल लेते हैं। अब खेती का रकबा सिंचित होने से फसल का नुकसान (Government Shallow Tubewell Scheme) नहीं होता है। कृषक अब वर्षा के ऊपर निर्भर नहीं है। कृषक के द्वारा खरीफ में धान फसल तथा रबी में दलहन, तिलहन व अन्य फसल का उत्पादन करता है। जिससे कृषक की आय में वृद्धि हुई। इस तरह कृषक वर्ष में
यह भी पढ़ें

छात्रों के लिए बड़ा मौका ! स्वामी आत्मानन्द महाविद्यालय में बढ़ी प्रवेश की तिथि, यहां जानें Details

खरीफ एवं रबी फसल लेकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया। विभाग की राजिम भक्तिन धारा योजना अंतर्गत शैलो ट्यूबवेल खनन से कृषक का जीवन स्तर एवं आर्थिक स्तर में सुधार हुआ।
किसानों को मिलता है शत प्रतिशत अनुदान

Government Shallow Tubewell Scheme 2023: महासमुंद जिले में लगभग 400 शैलो बोर का खनन किया गया हैं। यह कम गहराई वाला या उथला ट्यूबवेल है , जिसकी अधिकतम गहराई 50 फ़ीट होती है। खासकर नदी किनारे बसे गावों के लिए बेहद उपयोगी है। एक शैलो ट्यूबवेल की लागत लगभग 20 हजार रुपये है और (CG Hindi News) शासन इसके लिए किसानों को शत प्रतिशत अनुदान देती है। शासन द्वारा इसमे 5 हजार रुपये खुदाई के लिए और 15 हजार पम्प प्रतिस्थापन के लिए किसानो को प्रदान किया जाता है ।
यह भी पढ़ें

ED की कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता ने CM बघेल पर बोला हमला, कहा- पहले अपनी सीट बचा लें, फिर 75 सीट जीतने की बात करें

Hindi News / Raipur / सरकार की इस योजना के तहत किसान कमा सकते हैं लाखों, क्या करना होगा, जानिए अभी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.