रायपुर

आरक्षण पर वायरल हो रहा अमित शाह का फेक वीडियो, CM साय ने दी चेतावनी, बोले – बाज आए कांग्रेस, नहीं तो..

Amit Shah Edited Video: मुख्यमंत्री साय ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा – अपनी बुरी हार सामने देखकर कांग्रेस अब स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है।

रायपुरApr 30, 2024 / 07:52 am

Khyati Parihar

Amit Shah Viral Video Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस के ऐसे दुष्प्रचार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री साय ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा – अपनी बुरी हार सामने देखकर कांग्रेस अब स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। शाह के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर वह भ्रांति फैला रही है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Rajnandgaon: पूर्व सभापति के फार्म हाऊस में हुआ बम ब्लास्ट, हादसे में मजदूर के उड़े चिथड़े…मचा हड़कंप

Amit Shah Edited Video Case: CM ने कांग्रेस को दी चेतावनी

साय ने कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है। कहा -आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से बाज आए। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है, लेकिन आदिवासियों और अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। यह शर्मनाक है।

Amit Shah Reservation Video: राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप

शाह ने राहुल गांधी पर पिछड़ा वर्ग के नाम पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि वो कह रहे हैं कि भाजपा को 400 सीटें दी तो वह आरक्षण खत्म कर देगी। अमित शाह ने कहा – इन लोगों ने झूठ की फैक्ट्री खोलकर रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के पास आरक्षण हटाने के लिए पूर्ण बहुमत दो कार्यकाल से है, परंतु पीएम मोदी आरक्षण समर्थक हैं।
यह भी पढ़ें

बेहद दिलचस्प है इस सीट का चुनावी गणित, हर बार BJP ने मारी हैट्रिक, अब क्या बदलेगा जनता का मूड?

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / आरक्षण पर वायरल हो रहा अमित शाह का फेक वीडियो, CM साय ने दी चेतावनी, बोले – बाज आए कांग्रेस, नहीं तो..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.