यह भी पढें: मरीजों के हक के रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचता था अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ
दरअसल, यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने आप को लैब टेक्निशियन बताकर घरों में जाकर कोरोना टेस्ट करता था। इसके बदले आरोपी लोगों को रिम्स मैडिकल कॉलेज की फर्जी रिपोर्ट देता था। आरोपी 2 हजार से 25 सौ रुपए लेकर लोगों को फर्जी रिपोर्ट देता था।यह भी पढें: रायपुर AIIMS की दूसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी ने भी किया प्रयास
मामले का खुलासा तब जब एक पीड़ित परिवार को उसके हरकतों का पता चला। पीड़ित परिवार ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस नकली लैब टेक्निशियन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अबतक करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को फर्जी रिपोर्ट दे चुका है। आरोपी के रिपोर्ट के आधार पर गलत इलाज होने से कई लोगों की जान जा चुकी है।