रायपुर

Fake Government Job Requirement: अगर आपने भी भरा है इस सरकारी नौकरी का फॉर्म तो जान लें यह भर्ती है फर्जी

Government Job Requirement: डेपुटेशन में बाहर गए अधिकारी के नाम से जारी हो गई प्रेस विज्ञप्ति, जेल प्रहरी की भर्ती के नाम पर जारी हुआ था विज्ञापन .

रायपुरAug 29, 2019 / 10:56 pm

CG Desk

Fake Government Job Requirement: अगर आपने भी भरा है इस सरकारी नौकरी का फॉर्म तो जान लें यह भर्ती है फर्जी

रायपुर . जेल प्रहरी की भर्ती के नाम पर फर्जी विज्ञापन जारी होने के बाद अब कांस्टेबलों की भर्ती संबंधी फर्जी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कुछ युवकों ने इसकी जानकारी ली और पुलिस की विभागीय वेबसाइट में सर्च किया। इसके बाद पता चला कि यह फर्जी पत्र है। पुलिस मुख्यालय से जारी कथित पत्र में 2259 आरक्षकों की भर्ती को स्थगित करके 814 पदों में भर्ती होने का दावा किया गया था और अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट में जाने के लिए कहा गया था। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी होने से इनकार किया है।
यह है पीएचक्यू से जारी पत्र
पुलिस मुख्यालय से जारी कथित प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि जिला पुलिस संवर्ग में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017-18 में 2259 पदों में भर्ती किया जाना था, उसे निरस्त कर दिया गया है। अब जिला पुलिस संवर्ग में 814 पदों में भर्ती लिया जाएगा। इसके लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करें। यह प्रेस विज्ञप्ति कथित रूप से पीएचक्यू से 18 अगस्त 2019 को जारी किया गया है। और यह डीआईजी अभिषेक पाठक के नाम से जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस पाठक जनवरी 2019 में डेपुटेशन पर केंद्र सरकार में चले गए हैं। इसके बावजूद उनके नाम से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद कई युवक भ्रमित हो रहे हैं। इस पढ़कर कई युवकों ने छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट में सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई जानकारी नहीं थी।
ऑनलाइन ठगी का जाल
ऑनलाइन ठगी करने वाले आमतौर पर इस तरह के पत्र, लेटर जारी करते हैं। इसके बाद संबंधित वेबसाइट में जाने के लिए कहते हैं, जो फर्जी वेबसाइट होती है। इस वेबसाइट जाने वालों को झांसा देकर ठगा जाता है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
वर्जन
इस तरह की किसी भी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है और न ही आदेश, विज्ञप्ति जारी हुई है। जिस अधिकारी के नाम से यह कथित पत्र जारी हुआ है, वे छत्तीसगढ़ में नहीं हैं। प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में चले गए हैं।
-भगवती सिंह, पीआरओ, पीएचक्यू, रायपुर

Hindi News / Raipur / Fake Government Job Requirement: अगर आपने भी भरा है इस सरकारी नौकरी का फॉर्म तो जान लें यह भर्ती है फर्जी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.