पुलिस मुख्यालय से जारी कथित प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि जिला पुलिस संवर्ग में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017-18 में 2259 पदों में भर्ती किया जाना था, उसे निरस्त कर दिया गया है। अब जिला पुलिस संवर्ग में 814 पदों में भर्ती लिया जाएगा। इसके लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करें। यह प्रेस विज्ञप्ति कथित रूप से पीएचक्यू से 18 अगस्त 2019 को जारी किया गया है। और यह डीआईजी अभिषेक पाठक के नाम से जारी किया गया है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले आमतौर पर इस तरह के पत्र, लेटर जारी करते हैं। इसके बाद संबंधित वेबसाइट में जाने के लिए कहते हैं, जो फर्जी वेबसाइट होती है। इस वेबसाइट जाने वालों को झांसा देकर ठगा जाता है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
इस तरह की किसी भी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है और न ही आदेश, विज्ञप्ति जारी हुई है। जिस अधिकारी के नाम से यह कथित पत्र जारी हुआ है, वे छत्तीसगढ़ में नहीं हैं। प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में चले गए हैं।
-भगवती सिंह, पीआरओ, पीएचक्यू, रायपुर