रायपुर

अगर आप भी खरीदते है चमकदार महंगे फल तो हो जाइए सावधान, बाजार में बिक रही नकली फल, देखें

Chhattisgarh News: बाजार में वैक्स कोटेड फल और सब्जियां खुलेआम बिक रही है। बाजारों में सब्जियां और फलों को चमकाने के लिए पेट्रोलियम लुब्रिकेंट्स लगाए जा रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए भारी नुकसानदेह है। इस पर फूड सेफ्टी विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश एफएसएसएआई ने जारी किए हैं।

रायपुरDec 06, 2023 / 12:10 pm

Khyati Parihar

Health Alert: बाजार में वैक्स कोटेड फल और सब्जियां खुलेआम बिक रही है। बाजारों में सब्जियां और फलों को चमकाने के लिए पेट्रोलियम लुब्रिकेंट्स लगाए जा रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए भारी नुकसानदेह है। इस पर फूड सेफ्टी विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश एफएसएसएआई ने जारी किए हैं। पत्रिका टीम ने राजधानी के शास्त्री बाजार से 200 रुपए किलो वाला सेब खरीदकर उसे चाकू से खरोंचा तो उसमें वैक्स की एक लेयर निकली। इसके बाद पत्रिका टीम लालपुर थोक फल मंडी पहुंची। यहां फल की दुकानों पर सेब की कई वैरायटी मौजूद थीं। नॉर्मल सेब 120 रुपए किलो और इम्पोर्टेड सेब 200 रुपए किलो है। महंगे सेब में कुछ अलग चमक थी। पत्रिका टीम ने उसे चाकू से खुरचना शुरू किया तो मोम की परत निकलने लगी।
इसलिए लगाया जाता वैक्स

साधारण फलों को वैक्सिंग के जरिए महंगे दामों पर बेचना आम बात है। इससे लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। उसने बताया कि ऐसे फलों पर कई बार स्टिकर लगाकर उसे इम्पोर्टेड बताया जाता है। इस तरह से सेम क्वालिटी के फलों को अलग-अलग दामों पर बेचना आसान होता है। विशेषज्ञ फलों पर लगाए जाने वाले स्टिकर्स पर मौजूद गम को भी सेहत के लिए खतरनाक मानते हैं।
यह भी पढ़ें

रायपुर में बदमाश बेखौफ! सरेआम युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, वीडियो में कैद हुई वारदात

ऐसे होगा बचाव

-चमकते फल या सब्जियां खरीद लिया है तो उसे गर्म पानी में डुबाएं।
– कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें इससे वैक्स कोटिंग काफी हद तक साफ हो जाएगी।
– अट्रैक्टिव रेड दिखने वाले प्रोडक्ट को न खरीदें।
– इम्पोर्टेड के नाम पर बिकने वाले प्रोडक्ट की जगह देसी आइटम खरीदें।
चलाया जाएगा अभियान

फलों और सब्जियों में मिलावट को लेकर एफएसएसएआई ने खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से प्रदेश और राजधानी के बाजारों में जांच कर फल और सब्जियों को जब्त किया जाएगा। संदेह पर इनके सैंपल भी लैब भेजे जाएंगे। – रमेश शर्मा, कंट्रोलर, फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट
लिवर-किडनी के लिए भी नुकसानदेह

फलों व सब्जियों को चमकाने के लिए जहां वैक्स का इस्तेमाल होता है, वहीं आम, केला और पपीता जैसे फलों को जल्दी पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल किया जाता है। रसायन युक्त मोम लगा या कार्बाइड से पका फल खाने से शरीर में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ जाती है। यह लीवर और किडनी के लिए भी नुकसानदेह होता है। – डॉ. मनोज लाहोटी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट
यह भी पढ़ें

ब्लॉक का कहर! छत्तीसगढ़, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें हुई रद्द, रेलवे विभाग ने जारी की सूची, देखिए

Hindi News / Raipur / अगर आप भी खरीदते है चमकदार महंगे फल तो हो जाइए सावधान, बाजार में बिक रही नकली फल, देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.