रायपुर

707 नहीं, 2,000 नहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो देने होंगे 3,000 रुपए, बता रहे- बढ़ भी सकता है

expose of driving license: 2 और 4 पहिया वाहन का लाइसेंस (driving license to make) के लिए 500 रुपए लिया जाता है जबकि सरकारी फीस 362 रुपए (Govt fees) है

रायपुरAug 20, 2019 / 01:43 pm

चंदू निर्मलकर

707 नहीं, 2,000 नहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो देने होंगे 3,000 रुपए, बता रहे- बढ़ भी सकता है

जितेन्द्र दहिया@रायपुर. आरटीओ (RTO) कार्यालय पंडरी में संचालित लोक सेवा केंद्र में इन दिनों ड्राइविंग लाइसेंस (To make driving license) बनवाने के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है। पत्रिका (Patrika Expose) को लगातार शिकायत मिलने के बाद टीम ने ग्राहक बनकर केंद्र में चल रही गतिविधि की हकीकत जानी (Expose of dirving license)। यहां के कर्मचारी ने दो पहिया लर्निंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन के लिए 212 रुपए की जगह 400 रुपए की मांग की। इस चर्चा मोबाइल में कैद किया गया।

बतादें कि यहां लाइसेंस पंजीयन के लिए हर दिन 100 से ज्यादा लोग आते हैं, जिनसे 288 रुपए अधिक लिया जाता है। इतना ही नहीं 2 और 4 पहिया वाहन का लाइसेंस के लिए 500 रुपए लिया जाता है जबकि सरकारी फीस 362 रुपए है। इसके अलावा दो पहिया परमानेंट लाइसेंस की फीस 707 रुपए की बजाय 2000 रुपए और दो और चार पहिया वाहन के लिए तय 1007 रुपए फीस के बजाय 3000 रु. की मांग की गई।

 

ऑपरेटर: ठीक है।

Hindi News / Raipur / 707 नहीं, 2,000 नहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो देने होंगे 3,000 रुपए, बता रहे- बढ़ भी सकता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.