रायपुर

लेमरु हाथी रिजर्व की स्थापना जल्द, एक और टाइगर रिजर्व को मंजूरी

Lemru Elephant Reserve: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर मंत्री मो. अकबर ने दी जानकारी.

रायपुरOct 09, 2021 / 05:50 pm

CG Desk

Lemru Elephant Reserve: रायपुर. प्रदेश में वन तथा वनों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा हर संभव पहल की जा रही है। इसके तहत राज्य में वर्तमान में संरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत 3 राष्ट्रीय उद्यान, 11 अभ्यारण्य, 3 टाइगर रिजर्व, एक हाथी रिजर्व और एक बायोस्फियर रिजर्व के माध्यम से वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं संवर्धन के विविध कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य में लेमरू हाथी रिजर्व की स्थापना की प्रक्रिया काफी आगे बढ़ गई है। साथ ही राज्य में एक और टाइगर रिजर्व की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर दी।

शंकरनगर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम में वन्यप्राणी ‘भालू’ तथा ‘तेंदुआ’ के मानक प्रचालन प्रक्रिया नामक दो पुस्तिका का विमोचन व बारनवापारा अभ्यारण्य के सोशल मीडिया एकाउंट का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने नंदनवन जंगल सफारी नवा रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) पीवी. नरसिंग राव ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) राजेश पाण्डेय ने किया।

Hindi News / Raipur / लेमरु हाथी रिजर्व की स्थापना जल्द, एक और टाइगर रिजर्व को मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.