रायपुर

अजय चंद्राकर की बढ़ी मुश्किलें, EOW ने फिर से खोली पूर्व मंत्री की फाइल

ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की आय से अधिक संपत्ति मामले की फाइल को खंगालना शुरू कर दिया है

रायपुरApr 14, 2019 / 10:22 am

Akanksha Agrawal

अजय चंद्राकर की बढ़ी मुश्किलें, EOW ने फिर से खोली पूर्व मंत्री की फाइल

रायपुर. राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की आय से अधिक संपत्ति मामले की फाइल को खंगालना शुरू कर दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत कौर बल की शिकायत पर इसकी जांच चल रही है। ईडब्ल्यू के अफसरों का कहना है कि पहले हुई जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। पुरानी जांच रिपोर्ट में त्रुटियां मिलने पर इसकी दोबारा जांच की जाएगी। पिछले दिनों मनजीत कौर बल ने ईओडब्ल्यू को लिखित शिकायत कर आय से अधिक संपत्ति मामले के दस्तावेज सौंपे थे। इसमें पुरानी शिकायत का उल्लेख भी किया था।

बढ़ सकती है मुश्किलें
ईओडब्ल्यू में शिकायत के बाद भाजपा सरकार में मंत्री रहे अजय चंद्राकर की मुश्किलें बढ़ सकती है। शिकायतकर्ता मनजीत कौर बल का कहना है कि पूर्व में की गई शिकायत के नाम पर केवल खानापुर्ति की गई थी। 2014 में मनजीत
कौर और कृष्णा साहू के आवेदन पर धमतरी के विषेश न्यायालय में याचिका लगाने पर कोर्ट ने ईडब्ल्यू को तत्काल
मामला पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया था।

यह है मामला
अजय चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि मंत्री रहते हुए उन्होने करोड़ों का बंगला, राइस मिल और परिजनों के नाम से बेहिसाब जमीन की खरीदी की थी। साथ ही करोड़ों रूपए की बेनामी संपत्ति उनके पास है। हालांकि, धमतरी कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री रहते हुए चंद्राकर ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था। इसके बाद मनजीत कौर बल और कृष्णा साहू ने सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ लगाई थी। लेकिन पूरे मामले को सभी ने खारिज कर दिया था।

मामले का परीक्षण होगा
ईडब्ल्यू एवं एसीबी छत्तीसगढ़ के डीजी वीके सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले का परीक्षण किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर विभागीय स्तर पर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / अजय चंद्राकर की बढ़ी मुश्किलें, EOW ने फिर से खोली पूर्व मंत्री की फाइल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.