रायपुर

EOW-ACB Raid: बिलासपुर-कवर्धा में DEO टीआर साहू के ठिकानों पर दी दबिश, आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में हुई कार्रवाई

WOW-ACB Raid in CG: यह कार्रवाई ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेनदेन करने, विभागीय कार्यो में कमीशन लेने की शिकायतें मिलने पर सुबह 5.45 बजे की गई

रायपुरAug 04, 2024 / 01:48 pm

चंदू निर्मलकर

EOW-ACB Raid in cg: ईओडब्ल्यू-एसीबी ने बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर और कवर्धा स्थित ठिकानों में शनिवार को छापे मारे। यह कार्रवाई ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेनदेन करने, विभागीय कार्यो में कमीशन लेने की शिकायतें मिलने पर सुबह 5.45 बजे की गई। 25 सदस्यीय टीम ने बिलासपुर स्थित शासकीय आवास और कवर्धा के पैतृक घर पर एक साथ दबिश दी।

EOW-ACB Raid in cg: अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद

EOW-ACB Raid in cg: तलाशी के दौरान उनके ठिकानों से लाखों रुपए की ज्वेलरी, नकदी, एफडी, एलआईसी के पेपर्स और अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए है। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू एवं एसीबी को बिलासपुर के डीईओ के खिलाफ अनुपातहीन सम्पत्ति की शिकायत मिली थी।
यह भी पढ़ें

ACB ने रिश्वत लेते रायपुर की महिला इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा, दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने मांगे थे 50 हजार रुपए…बवाल

इसका वेरिफिकेशन करने के बाद छापे की कार्रवाई ( EOW-ACB Raid) की गई है। इस समय दोनों ठिकानों में तलाशी में मिले दस्तावेजों को जब्त करने के साथ ही डीईओ टीआर साहू और उनके परिजनों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।
बता दें कि टीआर साहू मूल रुप से कवर्धा निवासी हैं। इस समय बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। वह कवर्धा में बीईओ, जिला साक्षरता मिशन के समन्वयक और खैरबना हाईस्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ रहे हैं।

टीम जब पहुंची तो सो रहा था परिवार

ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त टीम जब छापा मारने के लिए पहुंची उस दौरान पूरा परिवार सो रहा था। दरवाजा खटखटाने के बाद सभी के उठने के बाद टीम ने घर के भीतर प्रवेश किया। साथ ही उन्हें कार्रवाई की जानकारी दी गई। बताया जाता है कि बडे़ ही गोपनीय तरीके से छापा मारने वाली टीम को रात 2.30 बजे दफ्तर से रवाना किया गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई।

मूल्यांकन होगा

तलाशी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों चल-अचल संपत्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही इन सभी के खरीदी और आय के स्रोत की जांच कर आय से अधिक संपत्तियो की गणना की जाएगी। बता दें कि शिकायत के आधार पर बिलासपुर के डीईओ टीआर साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Raipur / EOW-ACB Raid: बिलासपुर-कवर्धा में DEO टीआर साहू के ठिकानों पर दी दबिश, आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में हुई कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.