EOW-ACB Raid in cg: अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद
EOW-ACB Raid in cg: तलाशी के दौरान उनके ठिकानों से लाखों रुपए की ज्वेलरी, नकदी, एफडी, एलआईसी के पेपर्स और अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए है। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू एवं एसीबी को बिलासपुर के डीईओ के खिलाफ अनुपातहीन सम्पत्ति की शिकायत मिली थी। यह भी पढ़ें
ACB ने रिश्वत लेते रायपुर की महिला इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा, दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने मांगे थे 50 हजार रुपए…बवाल
इसका वेरिफिकेशन करने के बाद छापे की कार्रवाई ( EOW-ACB Raid) की गई है। इस समय दोनों ठिकानों में तलाशी में मिले दस्तावेजों को जब्त करने के साथ ही डीईओ टीआर साहू और उनके परिजनों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। बता दें कि टीआर साहू मूल रुप से कवर्धा निवासी हैं। इस समय बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। वह कवर्धा में बीईओ, जिला साक्षरता मिशन के समन्वयक और खैरबना हाईस्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ रहे हैं।