रायपुर

इंडोर स्टेडियम बना कोविड 19 अस्पताल, मरीजों के लिए मनोरंजन और व्यायाम की है सुविधा

– इंडोर स्टेडियम कोविड 19 अस्पताल में 19 मरीज़ पहुंचे पहले दिन,कोरोना मरीजों को दी गई सुरक्षा किट।

रायपुरJul 27, 2020 / 08:05 pm

CG Desk

इंडोर स्टेडियम बना कोविड 19 अस्पताल, मरीजों के लिए मनोरंजन और व्यायाम की है सुविधा

रायपुर. बूढ़ातालाब के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई कोविड19 अस्पताल में कोरोना मरीजों की भर्ती शनिवार से शुरू कर दी गई है। पहले दिन 19 मरीज़ उपचार के लिए भर्ती किए गए । इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। हॉस्पिटल में मरीजों के मनोरंजन के लिए भी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। जिसमें मोटिवेशनल मूवी व धारावाहिक प्रसारित होंगे। मरीज़ों को मनोवैज्ञानिक रूप से मज़बूत रखने जिम उपकरण और लूडो, कैरम जैसे इंडोर गेम्स की व्यवस्था भी की गई है। नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
स्मार्ट सिटी रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी आशिष मिश्रा ने बताया कि नगर निगम द्वारा कोरोना मरीजों के लिए संपूर्ण आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। हॉस्पिटल में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों सहित भर्ती मरीजों के खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की गई है। भर्ती सभी मरीज़ों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई है। इस किट में मरीजों को हैंड सेनेटाइजर, फेसशील्ड, मास्क, साबुन, ब्रश, टूथ पेस्ट, बोतल बंद पानी जैसी आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री मुहैया कराई गई है। साफ- सफाई और सेनेटीजेशन के लिए भी नगर निगम का एक बड़ा अमला हॉस्पिटल में तैनात किया गया है, जो समय-समय पर पीपीई किट पहनकर परिसर सहित हॉस्पिटल के अंदर सेनिटाइजेशन और साफ- सफाई का कार्य पूरी जिम्मेदारी से कर रहा है। सारी सुविधाओं की देखरेख के लिए नगर निगम द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी अपने गार्ड हॉस्पिटल परिसर में तैनात कर दिए हैं, जो निगम के साथ मिलकर व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं।

Hindi News / Raipur / इंडोर स्टेडियम बना कोविड 19 अस्पताल, मरीजों के लिए मनोरंजन और व्यायाम की है सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.