रायपुर

रायपुर की सड़कों और चौराहों की इंजीनियरिंग में होगा सुधार

शिक्षा-प्रभावी कार्रवाई का मॉडल अपनाने जा रही ट्रैफिक पुलिस
 

रायपुरFeb 25, 2020 / 06:38 pm

VIKAS MISHRA

तेलीबांधा चौराहा

रायपुर. आबादी बढऩे के साथ ही रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ती जा रही है। इससे बार-बार जाम और सड़क दुर्घटना जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इससे व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस शिक्षा-प्रभावी कार्रवाई का मॉडल अपनाने जा रही है। इसमें शिक्षा में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता लाने विविध कार्यक्रम शामिल हैं। प्रभावी कार्रवाई में शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों आदि की इंजीनियरिंग और चालान कार्रवाई पर काम करेगी। सबसे पहले सड़कों और प्रमुख चौराहों की इंजीनियरिंग फाल्ट और चालान कार्रवाई पर फोकस किया जा रहा है। पिछले दिनों हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ चली कार्रवाई से इसकी शुरुआत हो गई है। इंजीनियरिंग फॉल्ट के तहत कुछ प्रमुख चौराहों में सुधार किया जाएगा। शिक्षा के तहत ज्यादा से ज्यादा वीडियो, शार्ट फिल्म, रैली, वर्कशॉप, प्रतियोगिता, सोशल मीडिया कैंपेन आदि पर काम किया जाएगा।
तेलीबांधा चौराहे को तोड़कर बनाएंगे नया
तेलीबांधा थाने के सामने स्थित चौराहा शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है। चौराहे का निर्माण जिस ढंग से कराया गया है, उससे जगह की भारी कमी होती है। वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। चौराहे को तोड़कर नया बनाया जाएगा, ताकि वाहनों के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। रेलवे स्टेशन और फाफाडीह चौराहा, लोधीपारा चौक, हीरापुर-भाठागांव सर्विस लेन, पंचपेढ़ीनाका, संतोषी नगर और रायपुरा के पास यातायात में बाधा बने बिजली खंभे व ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। इसके अलावा डिवाइडरों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
रायपुर के डीएसपी-ट्रैफिक सतीश सिंह ठाकुर का कहना है कि शहर में वाहनों की संख्या बढऩे से ट्रैफिक जाम और दुर्घटना जैसी समस्याएं बढ़ रही है। रोकथाम के लिए शिक्षा और प्रभावी कार्रवाई के मॉडल पर काम किया जाएगा। लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर शिक्षित करने के अलावा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Hindi News / Raipur / रायपुर की सड़कों और चौराहों की इंजीनियरिंग में होगा सुधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.