1/7
एफएम तड़का किसान मेरी जान का एक और सीजन ले कर आया है। इसी कड़ी में एफएम तड़का के आरजे नरेंद्र तमाम स्कूल, दफ्तरों और कॉलेजों में पहुंचे।
2/7
इस दौरान आरजे नरेंद्र ने लोगों को खाना बर्बाद ना करने के लिए तमाम बच्चों, कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलवाई।
3/7
रायपुरियंस ने शपथ लेते कहा कि उतना ही लेंगे थाली में कि फेंकना न पड़े नाली में।
4/7
इस कड़ी में आरजे नरेंद्र संभव स्टील, वात्सल्य पब्लिक स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल आमपारा में पहुंचे।
5/7
जहां जोन 4 के नगर निगम कार्यालय के कमिश्नर अरुण ध्रुव भी इस मुहिम से जुड़े।
6/7
इस मुहीम का मकसद Food बर्बाद न करना और किसानों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना है।
7/7
हम 23 व 24 दिसंबर को किसान दिवस मना रहे है। इस कड़ी में आरजे नरेंद्र तमाम किसानों के बीच पहुंचेंगे और उनकी दिनचर्या साझा करेंगे।
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / FM Tadka Kisan Meri Jaan, आरजे नरेंद्र ने बच्चों, कर्मचारियों व अधिकारियों को दिलवाई शपथ