इसी तरह बिजली गुल होने पर तत्काल मरम्मत के लिए बिजली कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। बिजली कंपनी के जिम्मेदारों ने राजधानी में 150 शिकायत केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा टेलीफोन नम्बर-1912 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इन शिकायत केंद्रों में कर्मचारी शिफ्टों में तैनात होंगे।
घर में सो रही महिला को देख बिगड़ी पड़ोसी की नियत, आधी रात पहुंच गया घर और ..
अस्थायी शिकायत केंद्र रहेंगे शाम को क्रियाशीलस्थायी शिकायत केंद्र अपने समयानुसार और अस्थायी शिकायत केंद्र 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक शाम 4 से रात 12 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे विद्युत खंभे, ट्रांसफार्मर एवं विद्युत प्रणाली से संबंधित स्थल के आसपास पटाखे एवं अन्य विस्फोटक-ज्वलनशील सामग्रियों का उपयोग न करें। विद्युत मीटर पर निर्धारित भार से अतिरिक्त विद्युत कनेक्शन न ले।
35 साल की महिला हुई दुष्कर्म का शिकार, 5 महीने बाद सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई
आगजनी और पुलिस के लिए 112 पर लगाएं फोनपटाखा चलाते समय किसी प्रकार की आगजनी होने पर तत्काल दमकल बुलाने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्काल 112 पर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा पानी नहीं आने पर नगर निगम के जलकार्य विभाग के अफसरों को तत्काल फोन कर सकते हैं। यहां जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर को 9301953236 पर फोन कर सकते हैं।
एम्स और डीकेएस में 24 घंटे खुली रहेगी बर्न यूनिट
दीपावली पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)और दाऊ कल्याणसिंह सुपरस्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल में 24 घंटे बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग खुला रहेगा। आंबेडकर और जिला अस्पताल में भी डॉक्टर तैनात रहेंगे, ताकि किसी मरीज के पहुंचने पर प्राथमिक इलाज उपलब्ध हो सके। तीन दिन तक सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बंद रहेगी। लेकिन से मरीजों को राहत देने सोमवार को आंबेडकर, डीकेएस और जिला अस्पताल में 10 से 12 बजे तक ओपीडी चालू रहेगी।
दीपावली पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)और दाऊ कल्याणसिंह सुपरस्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल में 24 घंटे बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग खुला रहेगा। आंबेडकर और जिला अस्पताल में भी डॉक्टर तैनात रहेंगे, ताकि किसी मरीज के पहुंचने पर प्राथमिक इलाज उपलब्ध हो सके। तीन दिन तक सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बंद रहेगी। लेकिन से मरीजों को राहत देने सोमवार को आंबेडकर, डीकेएस और जिला अस्पताल में 10 से 12 बजे तक ओपीडी चालू रहेगी।
Click & Read More Chhattisgarh News.