मोदी ने कहा मंदिर के निर्माण को लेकर श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरा देश खुश है, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन को यह रास नहीं आ रहा। उन्होंने कहा रामनवमी बहुत दूर नहीं है। इस बार रामलला टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। 500 साल बाद यह सपना पूरा हुआ है। इसकी सबसे ज्यादा खुशी प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना स्वाभाविक है।
मोदी ने बस्तर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में मैंने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई शुरू की तो कांग्रेसी मेरा सिर फोडऩे की बात करने लगे, मैं उनकी ऐसी धमकी से डरने वाला नहीं। जेल तो उन्हें जाना ही होगा। पूरा देश मेरे साथ है, देश का जन-जन मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने पांच साल तक यहां खूब भ्रष्टाचार किया। हमारी सरकार बनी तो हमने इन पर कार्रवाई शुरू की। अब वे इस कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं और मुझ पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि वे जब केंद्र से एक रुपए भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है। हमने यहां एक रुपए भेजा तो पूरा एक रुपए यहां पहुंचा।