रायपुर

Lok Sabha Election 2024: CM विष्णु बोले – जिसके ऊपर 508 करोड़ लेने का आरोप, उसे कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

Lok sabha election 2024: साय ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद क्षेत्र की मांगों को प्रमुखता से सांय-सांय पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा – विधानसभा चुनाव में हम यहां पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार आपका भरपूर सहयोग चाहिए, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ।

रायपुरApr 12, 2024 / 11:18 am

Shrishti Singh

Lok sabha election 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के प्रत्याशी चयन के तरीके पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि राजनांदगांव में सट्टा चलवाने के आरोपी पूर्व सीएम भूपेश बघेल को किस हैसियत से उतारा है। साय बोले – बघेल पर महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलवाने के लिए 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है, एफआईआर भी हुआ है।
यह भी पढ़ें

बड़ी सफलता: नक्सलियों को पैसा, हथियार सप्लाई करने वाला कूरियर पकड़ाया

जिसने पूरे पांच साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़िया लोगों को लूटने का काम किया, ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिन्होंने पहले गंगाजल की झूठी कसम खाकर गंगा मैया का अपमान किया और अब महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। साय ने कहा – ऐसे प्रत्याशी को मजा चखाना है, उसकी जमानत जब्त करानी है। ऐसे हराना है कि आने वाले समय में भूपेश बघेल राजनांदगांव की तरफ नजर उठा के भी न देख सकें।
राजनांदगांव के मुढ़ीपार, डोंगरगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भूपेश बघेल पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस की विफलताओं को आमजन के सामने रखा और कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही।
साय ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद क्षेत्र की मांगों को प्रमुखता से सांय-सांय पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा – विधानसभा चुनाव में हम यहां पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार आपका भरपूर सहयोग चाहिए, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ।
यह भी पढ़ें

Big Breaking: सुकमा में सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई वारदातों में थे शामिल

साय बोले – अपने पहले कार्यकाल में संतोष पांडेय ने क्षेत्र की मांगों को संसद में प्रमुखता से उठाया। इसलिए उनके अच्छे कार्यों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। आप सभी से अपील करता हूँ कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी 26 अप्रैल को संतोष पांडेय को अपना मत देकर पुनः सांसद बनाएं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / Lok Sabha Election 2024: CM विष्णु बोले – जिसके ऊपर 508 करोड़ लेने का आरोप, उसे कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.