यह भी पढ़ें: चना बेचने के नाम पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी
शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी
नियमों में बदलाव के बाद कोई भी विषय का अभ्यर्थी किसी भी विषय की पढ़ाई करा सकता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया गया है, क्योंकि प्राथमिक स्तर पर विषयवार शिक्षकों की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि सहायक शिक्षकों को डीएड, बीएड या बीएलडी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा उन्हें टीईटी भी उत्तीर्ण करनी होगी। यह व्यवस्था शिक्षकों के लिए भी लागू होगी। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक दिन पूर्व ही बस्तर और सरगुजा संभाग में 12 हजार 489 रिक्त पदों पर व्याख्यता, शिक्षक और सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन में शिक्षकों और सहायक शिक्षकों के लिए विषयवार पदों की संख्या नहीं दी गई है। विषयवार पदों की संख्या केवल व्याख्याताओं के लिए दी गई है।
यह भी पढ़ें: CG assembly election 2023 : बरसात से लाखों एकड़ की फसल बर्बाद, सरकार मुआवजे का ऐलान करे: भाजपा
प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों पर होगी भर्ती
रायपुर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार की ओर से नौकरी में भर्ती का सिलसिला लगातार जार है। शिक्षकों की भर्ती के बाद राज्य सरकार ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 8 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसकी लिखित परीक्षा व्यापम लेगा। आवेदन करने के विस्तृत नियम एवं निर्देश व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।