ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 9 और 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ के तीन और महाराष्ट्र मैं विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान तलाशी में डीएफ फंड के तहत जारी की गई राशि और विभिन्न कार्यों को करने वाले ठेकेदारों के ठिकानों की तलाशी ली गई।
बताया जाता है कि यह कार्रवाई डीएमएफ फंड में गड़बड़ी को लेकर पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ के तीन तथा महाराष्ट्र में एक जगह छापे की कार्रवाई की है। ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक छापे की कार्रवाई में ठेकेदारों द्वारा अफसर तथा राजनीति से जुड़े लोगों के साथ सांठ-गांठ कर डीएमएफ फंड में गड़बड़ी करने कमीशन बांटे जाने की जानकारी मिली है। बता दे की डीएफ घोटाले में ईडी एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें