सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर रात IAS रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास में ED की टीम ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान मिले अहम सबूतों के मुताबिक रानू साहू करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार मामले में शामिल थीं, फिलहाल इस मामले की जांच-पड़ताल जारी हैं। छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर रानू साहू हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार (IAS Ranu Sahu arrested) किया। इससे पहले IAS समीर विश्नोई गिरफ्तार हो चुके हैं और कोल स्कैम के मामले में फिलहाल रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। वर्तमान में रानू साहू कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इसके पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
विशाखापट्टनम से कोंडागांव लाई बिल्ली का हुआ इलाज, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शल्यक्रिया
मनी लांड्रिंग मामले की जांच मनी लांड्रिंग स्कैम मामले में संदीप के खिलाफ इनपुट मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई है। वही पीसीसी कोषाध्यक्ष और रामगोपाल अग्रवाल कोरबा निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे और राजनांदगांव के आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत दुबे सहित (ED Raid) अन्य के घरों पर जांच चल रही हैं। यह जानकारी सामने आई है कि भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर भी लिया जा सकता है। ED की 80 सदस्यीय टीम कर रही जांच छापेमारी कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय की 80 सदस्यीय टीम अलग-अलग स्थानों पर मौजूद हैं। इनमें राजधानी सहित कोरबा, अंबिकापुर, बिलासपुर, राजनांदगांव व रायगढ़ स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है। जिसमें ईडी ने नेता, अधिकारी व कारोबारियों (ED Team) के संगे-संंबंधियों की भी जानकारी एकत्रित की है।