रायपुर

छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ का बड़ा घोटाला, ED ने छापेमार कार्रवाई के बाद किया खुलासा

DMF Scam: ईडी ने डीएमएफ घोटाले की जांच के दौरान 2022-23 के दौरान कोरबा जिले में 500 रुपए के घोटाला करने के इनपुट मिले हैं। करीब 2000 करोड़ रुपए के एवज में 25 से 40 फीसदी तक कमीशन लिए जाने की जानकारी मिली है।

रायपुरMar 05, 2024 / 01:00 pm

Shrishti Singh

Raipur news ईडी ने डीएमएफ घोटाले की जांच के दौरान 2022-23 के दौरान कोरबा जिले में 500 करोड़ के घोटाला करने के इनपुट मिले हैं। करीब 2000 करोड़ रुपए के एवज में 25 से 40 फीसदी तक कमीशन लिए जाने की जानकारी मिली है। ईडी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1 मार्च को राज्य के पांच शहरों में एक साथ दबिश दी थी। ईडी ने बताया कि साल 2022-23 में कोरबा को आवंटित डीएमएफ 2,000 करोड़ रुपए से अधिक थी। जिसमें कोरबा में अकेले कमीशन की रकम 500 से 600 करोड़ तक हो गई।
यह भी पढ़ें

शालीमार एक्सप्रेस के AC कोच को भी नहीं छोड़ रहे चोर, दो दिनों में 15,00,000 रुपए से अधिक की चोरी

डीएमएफ को लेकर पूरे राज्य से डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. इस डाटा का एनालिसिस किया जा रहा है और डीएमएफ में कितना लेन देन हुआ है इसको निर्धारित करने का काम किया जा रहा है। यह छापा कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जय सिंह अग्रवाल और अनिला भेड़िया के करीबियों सहित कुछ सरकारी अफसरों के के ठिकानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान करीब 27 लाख नकद, आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
यह छापेमारी पीएमएलए एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत डीएमएफ (जिला खनिज निधि) घोटाले की जांच करने तलाशी अभियान चलाया था। बता दें कि ईडी ने कोरबा के कांट्रेक्टर जयप्रकाश अग्रवाल, जशपुर के मनोरा में जनपद पंचायत के सीईओ विरेन्द्र सिंह राठौर, बैकुंठपुर के जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ राधेश्याम मिर्झा, अंबिकापुर के शासकीय सामानों के सप्लायर अशोक अग्रवाल और बालोद में पीयूष सोनी एवं अन्य के 13 ठिकानों पर दबिश दी गई थी।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Dham: रायपुर से आज रामलला के दरबार रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, CM साय दिखाएंगे हरी झंडी

तीन एफआईआर दर्ज

डीएमएफ घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से दर्ज तीन एफआईआर का अध्ययन करने के बाद ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। एफआईआर में राज्य के अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से सरकारी धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। इसमें ठेकेदारों और कुछ अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद जांच में तेजी आई। अधिकारियों की मिलीभगत से डीएमएफ ठेकेदारों द्वारा सरकारी खजाने से पैसे निकालने में शामिल होने के इनपुट मिले थे। इसकी जांच करने के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत राज्य पुलिस द्वारा दर्ज 3 अलग-अलग एफआईआर के आधार पर ईडी द्वारा जांच की गई।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ का बड़ा घोटाला, ED ने छापेमार कार्रवाई के बाद किया खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.