रायपुर

नान घोटाले के 16 आरोपियों को ED का नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

नान घोटाले की जांच कर रही इडी ने 16 आरोपियों को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

रायपुरFeb 15, 2019 / 09:36 am

Deepak Sahu

नान घोटाले में फोन टेपिंग और दस्तावेजों से छेड़छाड़ के आरोप में DG मुकेश गुप्ता और SP रजनेश सिंह पर FIR

रायपुर. नान घोटाले की जांच कर रही इडी ने 16 आरोपियों को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।माना जा रहा है कि इडी के जांच में धनशोधन संबंधी साक्ष्य सामने आने की संभावना है। इससे पहले भी मामला उजागर होने के दौरान करीब तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए थे।इसी बीच राज्य सरकार भी मामले की एसआइटी से जांच करा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच साल बाद इडी की जांच शुरू होने पर भी सवाल खड़े किए हैं।सीएम ने इडी की जांच को किसी को बचाने की साजिश करार दिया था।अब तक नान घोटाले के 16 में से 12 आरोपियोंं की जमानत हो चुकी हैं।एक आरोपी जेल में और एक की मृत्यु हो चुकी है।इसके अलावा दो आइएएस अफसरों के खिलाफ इओडब्ल्यू पहले ही चालान पेश कर चुकी है।

Hindi News / Raipur / नान घोटाले के 16 आरोपियों को ED का नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.