रायपुर

साइकिल चोर कहने पर नशेड़ियों ने की युवक की हत्या, गिरफ्तार

खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को जेड एम सी रिसिंस एण्ड पॉलीमर्स फैक्ट्री के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। राहगीरों की सूचना पर शव को कब्जे में लिया और मृतक की शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त करने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल इनपुट और मुखबिरों से आरोपी तोरण चंद्राकर का सुराग मिला।

रायपुरOct 27, 2020 / 10:12 pm

Karunakant Chaubey

साइकिल चोर कहने पर नशेड़ियों ने की युवक की हत्या, गिरफ्तार

रायपुर. खमतराई थानाक्षेत्र में एक फैक्ट्री पास हुए हत्याकाण्ड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया। मृतक का नाम राजू राजपूत और आरोपियों का नाम तोरण चंद्राकर व शिवम साहू बताया जा रहा है। आरोपियों पर धारा 302 के तहत पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है।

खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को जेड एम सी रिसिंस एण्ड पॉलीमर्स फैक्ट्री के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। राहगीरों की सूचना पर शव को कब्जे में लिया और मृतक की शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त करने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल इनपुट और मुखबिरों से आरोपी तोरण चंद्राकर का सुराग मिला।

किराना दुकान की आड़ में करता था नशे का व्यापार, 2 किलो से अधिक गांजा बरामद

मुखबिर की सूचना पर तोरण चंद्राकर को पकड़कर पूछताछ की, तो पहले उसने गुमराह किया, लेकिन सख्ती करने पर टूट गया और चूना भट्टी निवासी शिवम साहू के साथ मिलकर वारदात करने की बात स्वीकारी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियेां ने बताया, कि मृतक की साइकिल चोरी हो गई थी। साइकिल ढूंढता हुआ वो फैक्ट्री के पास पहुंचा और उन्हें बैठा देखकर साइकिल के बारे में पूछताछ की।

बातचीत के दौरान मृतक ने साइकिल चोर कहा और पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस बात पर विवाद हुआ और आरोपियों ने चाकू से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की शिनाख्त ना हो, इसलिए आरोपी मोबाइल और पहचान के दस्तावेज अपने साथ ले गए। आरोपियों से 3 मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है।

खमतराई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है और साइकिल गुम होने की बात पर मृतक से उनका विवाद हुआ था। विवाद होने पर आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपियों पर धारा 302, 34 के तहत कार्रवाई की है।

-लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर।

ये भी पढ़ें: सैफ ने शाहरुख़ से कहा- मेरी बीवी पर रखते ही बुरी नजर और कर दिया चाक़ू से हमला, गिरफ्तार

Hindi News / Raipur / साइकिल चोर कहने पर नशेड़ियों ने की युवक की हत्या, गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.