23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिरगांव समेत 46 निकायों का ड्रोन से होगा सर्वे, शासन ने तैयार किया ये प्लान

नगर निगम के बाद अब बिरगांव और धमतरी नगर निगम (Birgaon municipal Corporation election) सहित प्रदेश के 46 निकायों के लोगों की संपत्ति को ड्रोन सर्वे होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
birgaon_nagar_nigam.jpg

रायपुर। नगर निगम के बाद अब बिरगांव और धमतरी नगर निगम (Birgaon municipal Corporation election) सहित प्रदेश के 46 निकायों के लोगों की संपत्ति को ड्रोन सर्वे होगा। सर्वे का ठेका दिल्ली की सीई इंफो सिस्टम लिमिटेड को शासन ने ठेका दिया है। ये एजेंसी उक्त निकायों में संपत्ति सर्वे, संपत्ति का ड्रोन सर्वे, जीआईएस मैप तैयार करने एवं डिजिटल नंबर एवं लगाने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें: बस्तर की लाइफ लाइन में वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा, अब सामान्य दिनों की तरह ही घाट से दौड़ेंगी गाड़ियां

राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) ने संबंधित निकायों को पत्र जारी कर उक्त एजेंसी से समन्वय स्थापित कर निकाय क्षेत्रांतर्गत सर्वे कार्य एवं ड्रोन सर्वे किए जाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: प्राचार्य ने छात्र को मारा थप्पड़, कान में हुआ दर्द, जानिए- फिर क्या हुआ

बता दें कि रायपुर नगर निगम में भी दिल्ली की एजेंसी को संपत्ति का सर्वे और जीआईएस सर्वे का ठेका दिया गया था। इस कार्य के लिए शासन ने करीब 11 करोड़ और नगर निगम ने 4 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। एजेंसी ने सर्वे में भारी गड़बड़ी की थी।

यह भी पढ़ें: कंतारा के डबिंग इंजीनियर बनाएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म, लोकेशन देखने मनोरंजन दास पहुंचे रायपुर