यह भी पढ़ें
CG Water Supply: ये क्या… स्मार्ट सिटी और निगम का छूट रहा पसीना! 24 घंटे पानी सप्लाई करने में हो रही दिक्कत
CG Water Supply: फिल्टर प्लांट में बड़ी खराबी
फिल्टर प्लांट के एनआरवी वाल्व बदलने की नौबत आ गई है। ऐसे में सुबह पानी की सप्लाई करने के बाद दो बड़े प्लांट 6 से 7 घंटे तक बंद रहेंगे। ऐसी स्थिति में शहर की लगभग 5 से 6 लाख आबादी को परेशानी उठाना पड़ सकता है। क्योंकि शहर की 46 टंकियों में से पहली बार एक साथ 33 टंकियों में पानी भराव नहीं होने के कारण लोगों के घरों के नलों में पानी नहीं आएगा। फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र के अनुसार 150 एमएलडी प्लांट से 29 टंकियां भरी जाती हैं और नया 80 एमएलडी प्लांट की लाइन से 4 ओवरहेड टैंक भरने में मुश्किल होगी। क्योंकि वाल्व सुधारने का काम सुबह नौ बजे से शुरू होकर 2 से 3 बजे तक चलेगा। 10 जनवरी को सुबह नियमित जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी।