पुलिस ने punit gupta पर लगाया सहयोग न करने का आरोप
रायपुर पुलिस ने डॉ पुनीत गुप्ता (Punit Gupta) पर कार्रवाई में सहयोग न करने की बात कहते हुए Supreme Court में उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग की है। जिसपर SC 10 मई को अपना फैसला सुनाएगा।
डॉ गुप्ता पर है 50 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप
DKS अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता (Dr Punit Gupta) पर भर्ती और टेंडरिंग के मामले में 50 करोड़ से ज्यादा के घोटाले(Scam) का आरोप है। इस मामले में डॉ पुनीत गुप्ता (Punit Gupta) के अलावा एमडी व अन्य चार डॉक्टरों को भी नोटिस जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कसा तंज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) के दामाद पुनीत गुप्ता के पुलिस थाने में पहुंचने पर चुटकी ली। उन्होने कहा, उनके ससुर जी बोले थे उचित समय आने पर प्रकट होंगे, तो आज प्रकट हो गए। Raman Singh ने भी जब सीएम हाउस छोड़ा था तो मुहूर्त देखकर छोड़ा था।