Doctors Salary Hike: प्रोफेसर को हर माह 2.4 लाख मिलेगा वेतन
बाकी डॉक्टरों के वेतन भी बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले साल डीएमई कार्यालय ने शासन को पत्र भेजकर कोरबा, जगदलपुर व कांकेर का वेतन बढ़ाने की मांग की थी। अब कोरबा में वेतन बढ़ गया है। बाकी दो कॉलेजों के वेतन बढ़ोत्तरी के बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है। पत्रिका ने 22 अप्रैल के अंक में जगदलपुर व कोरबा के डॉक्टरों को मिलेगा डीकेएस से ज्यादा वेतन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।Doctors Salary Hike: कोरबा में प्रोफेसर के 21 समेत 108 पद खाली
कोरबा में प्रोफेसर के 21, एसो. प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 22-22 पद खाली है। वहीं, सीनियर रेसीडेंट के 27, जूनियर रेसीडेंट के 12, ट्यूटर के 3 व सीएमओ का एक पद खाली है। इन पदों को भरने के लिए मई में वेतन में वृद्धि की गई है। इसके लिए अब सोमवार से शुक्रवार तक यानी प्रतिदिन वॉक इन इंटरव्यू किया जा रहा है। कांकेर कॉलेज को खुले तीन साल हो चुके हैं।नियमित सुपर स्पेशलिटी
डॉक्टरों को संविदा से कम डीकेएस के संविदा डॉक्टरों का वेतन नियमित सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों से ज्यादा है। बिलासपुर में भी सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों के लिए वेतन 2 से 3 लाख रुपए तय कर दिया गया है। वहां भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुलना है। जगदलपुर में अभी वेतन तय नहीं किया गया है। निजी अस्पतालों में विशेषज्ञ की तुलना में सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों का वेतन ज्यादा होता है। सरकारी सेटअप में डीकेएस के बाद बिलासपुर में वेतन बढ़ाया गया है।Doctors Salary Hike: यहां इतना वेतन
कांकेर व जगदलपुर में वेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर- 95 हजार से 1.15 लाखएसो. प्रोफेसर- 1.55 से 1.60 लाख
प्रोफेसर- 1.90 लाख
डीकेएस में वेतन इस तरह
असिस्टेंट प्रोफेसर- 1.15 लाखएसो. प्रोफेसर- 2 लाख
प्रोफेसर- 2.25 लाख
बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी वेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर- 2 लाख एसो. प्रोफेसर- 2.5 लाख प्रोफेसर- 3 लाखDoctors Salary Hike: कोरबा में वेतन इस तरह
असिस्टेंट प्रोफेसर- 1.25 लाखएसो. प्रोफेसर- 1.95 लाख
प्रोफेसर- 2.40 लाख