रायपुर

रविवार को करें ये 10 उपाय, नौकरी व धन जैसी समस्याओं का होगा समाधान

रविवार (Sunday) को सूर्यदेव (Sun) का दिन माना जाता है। इस दिन सूर्यदेव (Sun) की अराधना कर जो भी मनोकामना करो वो पूरी हो जाती है। मान्यताओं के अनुसार सूर्यदेव को ग्रहों (Planets) का राजा माना जाता है। इसलिए यह पूज्नीय भी है। रविवार (Sunday) के दिन इन उपायों से आप सूर्यदेव को खुश कर सकते हैं।

रायपुरMay 04, 2019 / 05:01 pm

Akanksha Agrawal

रविवार को करें ये 10 उपाय, नौकरी व धन जैसी समस्याओं का होगा समाधान

रायपुर. रविवार के दिन सूर्य (Sun) की पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से सूर्य (Sun) की पूजा करने पर सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसलिए रविवार (Sunday) के दिन इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, साथ ही नौकरी धन जैसी समस्याओं का समाधान भी होता है।
1. रविवार (Sunday) के दिन सूर्यदेव के नामों का पाठ करना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति आती है और यश बढ़ता है।
2. रविवार (Sunday) के दिन गाय का शुद्ध देशी घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे सारे कष्ट दूर होते हैं।
3. हर रविवार (Sunday) को सूर्यदेव (Sun) को जल देते हुए मां लक्ष्मी का ध्यान लगाते हुए उन्हे आने का निमंत्रण देना चाहिए।
4. रविवार (Sunday) के दिन एक पड़े पीपल के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर उसे जल में प्रवाहित कर दें। माना जाता है कि इससे मनोकामना जल्दी पूरी हो जाती है।

5. रविवार (Sunday) के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाकर वहां दीपक जलाएं। इससे आपके रोगों (Disease) का जल्द निवारण होगा।
6. इस दिन मछलियों (Fish) को आटे की गोली बनाकर खिलाना चाहिए।
7. रविवार (Sunday) के दिन सूरज (Sun) निकलने से पहले उठकर किसी पवित्र नदी या तालाब में नहाना चाहिए।
8. रविवार (Sunday) के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्यदेव (Sun) को जल चढ़ाने से उनकी कृपा बरसेगी।
9. रोजाना सूर्यदेव (Sun) को जल चढ़ाने से सभी कष्टों और परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
10. रविवार (Sunday) को सूर्यदेव को कुमकुम और गुड़ अर्पित करने से धन की वर्षा होती है।
 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

Hindi News / Raipur / रविवार को करें ये 10 उपाय, नौकरी व धन जैसी समस्याओं का होगा समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.