bell-icon-header
रायपुर

DJ Ban in CG: रायपुर की झांकी में डीजे बजेंगे या नहीं, डिप्टी CM ने कही ये बात, जारी हुआ ट्रैफिक रूट

DJ Ban in CG: झांकी में डीजे बजाने को लेकर अभी भी लोगों के मन में असमंजन की स्थिति है। इस बीच रायपुर में 19 सितंबर को झांकी के आयोजन का ऐलान हो गया है…

रायपुरSep 17, 2024 / 07:31 pm

चंदू निर्मलकर

DJ Ban in CG: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी ( Raipur Ganesh Jhanki ) निकलेगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से आज ट्रैफिक रूट जारी कर दिया है। वहीं अभी भी झांकी में डीजे बजाने को लेकर असमंजन की स्थिति है। हालांकि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जरूर कहा है हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार लिमिट में डीजे बजाए जाएंगे।

DJ Ban in CG: जयस्तंभ चौक में उमड़ता है जनसौलाब

DJ Ban in CG: करीब 100 साल से भी पुरानी परंपरा के अनुसार राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन होता है। जिसे देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में जन सौलाब जय स्तंभ चौक पर उमड़ता है। रायपुर के अलावा दूसरे जिले से भी लोग झांकी देखने रायपुर पहुंचते हैं। इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसे ध्यान में रखकर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रहती है।

DJ बजाने को लेकर डिप्टी सीएम ने क्या कहा.. देखें

झांकी के आयोजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से दो दिन पहले ही ट्रैफिक रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। ( DJ Ban in CG ) जिसके तहत नवीन मार्केट/गुरुनानक चौक-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक – सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक- सुन्दरनगर-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
DJ Ban in CG, raipur Ganesh Jhanki 2024
यह भी पढ़ें

DJ Ban in CG: बिना डीजे के आज निकलेगी झांकी, ड्रोन से होगी निगरानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Raipur Ganesh Jhanki: गणेश विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग

महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग – भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा। इस दौरान 19 की रात से लेकर सुबह यानी 20 सितंबर तक गणेश विसर्जन ( Raipur Ganesh Jhanki ) कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जाएगा। जिन्हे अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
DJ Ban in CG, raipur Ganesh Jhanki 2024

मालवाहक वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश रहेगा बंद

19 सितंबर को मुख्य गणेश विसर्जन का आयोजन होगा। ( DJ Ban in CG ) इस दौरान जारी रूट पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन एवं पार्किग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चल समारोह को सूचारू रूप से चलाने के लिए कई जगह प्वाइन्ट बनाए गए हैं।
DJ Ban in CG, raipur Ganesh Jhanki 2024
  1. टाटीबध चौक
  2. ⁠भनपुरी तिराहा
  3. ⁠रायपुरा चौक
  4. ⁠पचपेढ़ी नाका चौक
  5. ⁠संतोषी नगर चौक
  6. ⁠महासमुन्द बेरियर
  7. ⁠विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा
  8. ⁠कांशीराम नगर चौक
  9. ⁠भाठागांव चौक
  10. ⁠रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग
  11. ⁠रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग

झांकी कार्यक्रम के दौरान बदला गया मार्ग

  1. – जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे।
  2. – भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।
  3. – धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
  4. – शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जाएगा।
  5. – सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।

पार्किंग व्यवस्था

  1. – सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है ।
  2. – र्साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे।
  3. – टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है।
  4. – रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें।
  5. – पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते हैं।

DJ Ban को लेकर और भी हैं खबरें

डीजे वालों की कम नहीं हो रही मुसीबत, अब वाहनों का परमिट होगा निरस्त, देखें नई गाइडलाइन
जिला प्रशासन ने तेज ध्वनि वाले साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंथन सभाकक्ष में जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट संघ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इसमें बताया गया कि वाहनों में साउंड बॉक्स बजने पर वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। यहां पढ़िए पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ में कानफोडू DJ के बैन से मची खलबली, अब जारी हुआ ये नया आदेश

कानफोडू डीजे के पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद संचालकों में खलबली मची हुई है। जिसके बाद अब नए नियम लागू कर दिए हैं। वहीं लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / DJ Ban in CG: रायपुर की झांकी में डीजे बजेंगे या नहीं, डिप्टी CM ने कही ये बात, जारी हुआ ट्रैफिक रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.