scriptDiwali Snacks: घर पर ऐसे बनाएं दिवाली पार्टी, इन टेस्टी स्नैक्स से करें डबल एंजॉय | Patrika News
रायपुर

Diwali Snacks: घर पर ऐसे बनाएं दिवाली पार्टी, इन टेस्टी स्नैक्स से करें डबल एंजॉय

Diwali Snacks: दीपावली ऐसा त्योहार है जिसमें लोग न सिर्फ अपने परिवार के साथ बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं। इसके साथ ही खूब सारे स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेते हैं।

रायपुरOct 28, 2024 / 05:10 pm

Laxmi Vishwakarma

Diwali Snacks
1/6
Diwali Snacks: दही भल्ले-
दिवाली पर हल्का और टेस्टी स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो दही भल्ले बना सकती हैं। इसके लिए आप उड़द की दाल, दही और मसाले की जरूरत होगी। दिवाली की पार्टी के दौरान आप मेहमानों को दही भल्ले इमली की चटनी के साथ परोस सकते हैं।
Diwali Snacks
2/6
Diwali Snacks: मूंग दाल का हलवा-
इस खास त्योहार पर मूंग दाल का हलवा भी बना सकती हैं। स्वीट डिश में इस ऑप्शन को रख सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको मूंग दाल, घी, चीनी और मेवे की जरूरत होगी। यकीन मानिए इसे खाकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
Diwali Snacks
3/6
Diwali Snacks: काजू कतली-
काजू कतली एक रिच और डिलाइटफुल मिठाई है। इसे बनाने के लिए आपको काजू, चीनी और इलायची पाउडर की जरूरत पड़ेगी। दीवाली के मौके पर इस मिठाई को खूब पसंद किया जाता है।
Diwali Snacks
4/6
Diwali Snacks: पकौड़े-
पकौड़े तो सदाबहार स्नैक्स हैं। दिवाली पर आप आलू, प्याज, गोभी और पालक समेत तमाम तरह के पकौड़े बना सकती हैं। इन्हें आप धनिया-पुदीना की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं। पकौड़े लगभग हर किसी को पसंद होते हैं और इनके स्वाद से बोरिंग भी फील नहीं होगा।
Diwali Snacks
5/6
Diwali Snacks: नमक पारे-
अगर आप डिशेज बनाने में ज्यादा समय नहीं देना चाहती हैं तो नमक पारे भी भी बना सकती हैं। इसे बनाने में कम समय लगेगा। नमक पारे बड़ों से लेकर बच्चों तक को पसंद आते हैं। इसे बनाकर आप एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रखें। जब मेहमान आएं तो उन्हें चाय के साथ परोसें, ताकि वो इसे चाव से खाएं। ये खाने में स्वादिष्ट लगते हैं।
Diwali Snacks
6/6
Diwali Snacks: गुलाब जामुन-
गुलाब जामुन एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है। इसे बनाने के लिए आपको दूध, मैदा, बेकिंग पाउडर और चीनी की जरूरत होगी। बाजार में इसका तैयार पाउडर भी मिलता है, जिससे आप आसानी से इसे घर पर बना सकते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Diwali Snacks: घर पर ऐसे बनाएं दिवाली पार्टी, इन टेस्टी स्नैक्स से करें डबल एंजॉय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.