scriptDiwali 2024: धनतेरस को लेकर सज गया बाजार, बर्तनों की दुकान पर लगी भीड़.. | Patrika News
रायपुर

Diwali 2024: धनतेरस को लेकर सज गया बाजार, बर्तनों की दुकान पर लगी भीड़..

Diwali 2024: धनतेरस के लिए बर्तन दुकानदारों ने भी अच्छी तैयारी की है। इस दिन पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता था लेकिन आज लोग अपनी सुविधा के अनुसार जरूरत के बर्तन खरीदते हैं।

रायपुरOct 28, 2024 / 05:48 pm

Shradha Jaiswal

dhanteras
1/4
धनतेरस के लिए बाजार पूरी तरह सजकर तैयार है। इस बार त्योहारों में खरीदारी के लिए उमड़ रहे ग्राहकों को ध्यान में रखकर व्यापारी अपने दुकानों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मंगा लिए है।
dhanteras
2/4
बाजार में सोनेे चांदी के व्यापारियों समेत ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के अलावा बर्तनों की दुकानों में भीड़ लगने का अनुमान है।
dhanteras
3/4
धनतेरस की खरीदी को शुभ माना गया है यही वजह है कि इलेक्ट्रानिक आयटम, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अलावा सोने चांदी के ज्वेलरी का एडवांश बुकिंग करा लिए हैं।
dhanteras
4/4
धनतेरस में सोना खरीदने का शुभ सम: ज्योतिष पंडित दिनेश दास ने बताया कि इस साल धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से अगले दिन 30 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Diwali 2024: धनतेरस को लेकर सज गया बाजार, बर्तनों की दुकान पर लगी भीड़..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.