यह भी पढ़ें
Automobile Sector: जनवरी में रेकॉर्ड 57810 वाहनों की हुई बिक्री
Diwali 2024: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 9.98 फीसदी का ग्रोथ
Diwali 2024: वाहनों की बिक्री से ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में जमकर धन बरसने से कारोबारी भी उत्साहित है। उनका कहना है कि वाहनों की डिमांड को देखते हुए दिवाली के दौरान 1000 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए ऑटोमोबाइल डीलरों द्वारा वाहन कंपनियों को पहले ही बुकिंग ऑर्डर भेज दिया गया है। Diwali 2024: साथ ही जल्दी ही इसकी डिलिवरी करने कहा गया है। बता दें कि गणेशोत्सव के दौरान भी वाहनों की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा इस बार 2155 ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। बता दें कि गणेश उत्सव के दौरान 2024 में 3522 और 2023 के दौरान 3421 वाहन बिके थे।
Diwali 2024: इलेक्ट्रीक वाहन की डिमांड भी ज्यादा
दोपहिया के साथ कार की डिमांड : इस साल दोपहिया और कार से साथ ही इलेक्ट्रीक वाहन की डिमांड भी पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा रही है। इस साल रेकॉर्ड 21038 दोपहिया, 2906 कार और 1497 अन्य वाहन भी शामिल हैं। डीलरों का कहना है कि नए मॉडलों को लांच करने और विभिन्न वैरायटी के कलर, आकर्षक स्कीम सहित आसान फाइनेंस सुुविधा के चलते ही वाहनों की बिक्री बढ़ी है। वाहन खरीदने के लिए पहुंचे किसी भी ग्राहक को खाली हाथ नहीं लौटने दिया गया। उनकी डिमांड के अनुसार ही वाहन उपलब्ध कराया गया। यह भी पढ़ें