Diwali 2024: पटाखों की वैरायटी
इसमें एक है बीड़ी बम, वैसे तो इसका नाम मैच पॉप है लेकिन बीड़ी जैसे दिखने के कारण बीड़ी बम भी बोला जा रहा है। नमी न आए इसलिए इसे लकड़ी के बुरादे में रखा गया है। (Diwali crackers) पटकते ही यह फट पड़ेगा। इसके अलावा डांसिंग चक्री है जो दोनों तरफ घूमती है। मार्केट में 50 से ज्यादा वैराइटी की पिस्तौल और गन भी हैं। एक पिस्तौल तो ऐसी जिससे माचिस की तीली भी फटाके की तरह फूटती है।
ये पटाखे भी खींच रहे हैं ध्यान
ट्विस्टर चकरी: जलते वक्त यह भौरे की तरह दिखाई देगी। मिनी शॉट्स: जलते वक्त शॉवर की तरह दिखाई देगा। म्यूजिकल बैंड: जादुगर की छड़ी जैसे इसे पकड़ते हैं और नीचे दिए बटन को प्रेस करने पर शॉट्स चलते हैं। 240 शॉट: यह पटाखा मार्केट में सबसे महंगा है। इसकी कीमत 5000 रुपए हैं। इसी तरह 288 शॉट जो कि रॉकेट की तरह है। इसका दाम 1100 रुपए है।
यह भी पढ़ें