Diwali 2024: खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह
मंगलवार को पूरे बलौदाबाजार के बाजार में मंगल छाया रहा। भीड़ इतनी कि पैर रखने की भी जगह नहीं। ऐसे में बाजार में पूरे दिन धन वर्षा होती रही। सबसे ज्यादा सराफा दुकानों में भीड़ रही। सोने-चांदी की कीमतें रॉकेट होने के बाद भी लोगों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह था। सराफा के अलावा कांसा, पीतल के बर्तन, कपड़ा, ऑटोमोबिल और इलेक्ट्रॉनिक बाजार का भी बोलबाला रहा। बता दें कि बीते कुछ समय से बाजार सामान्य रहने से व्यापारियों में धनतेरस और दीपावली के दौरान व्यापार को लेकर काफी चिंता थी। लेकिन, धनतेरस में ग्राहकों के रूझान ने व्यापारियों की चिंता दूर कर दी है। सारी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए मंगलवार सुबह से ही नगर के बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। नगर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों ने बाजार में जमकर खरीदारी की।
व्यापारियों ने अपनी तैयारियां भी तगड़ी कर रखी
धनतेरस के लिए सोमवार शाम से ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों को कलर लाइट तथा फूलों से सजाकर तैयार रखा था। दोपहर तक एमजी रोड, मंडी रोड, सदर बाजार, पुराना पालिका रोड समेत नगर के अन्य व्यापारिक मार्गों में पैर रखने की जगह नहीं थी। दीपावली तक इसी तरह के कारोबार को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी तैयारियां भी तगड़ी कर रखी हैं। ज्योतिषियों के बताए मुताबिक लोगों ने इस दिन राशि अनुसार खरीदारी की। माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई संपत्ति अक्षय होती है।
यह भी पढ़ें
CG News: 22 से 25 अक्टूबर तक कृषि विवि में राष्ट्रीय कृषि मेला, मखाने की खेती के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक..
7 हजार सस्ता सोना! कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ठगी के शिकार
दीपावली पर बंपर ऑफर… सोना सस्ता… हजार-दो हजार नहीं… पूरे 6 से 7 हजार का डिस्काउंट… रूकिए। कहीं आप भी तो इनके झांसे में नहीं आ गए? सारे रेकॉर्ड तोड़ते हुए सोना आज 80 हजार के पार जा चुका है। छोटी सी पर समझने वाली बात है। दीपावली पर प्रति ग्राम 6-7 हजार सस्ता सोना बेचकर कोई अपना ही दीवाला क्यों निकालेगा? अगर आप सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में हैं तो सावधान रहें! सोने और चांदी के भावों में भारी उछाल के चलते कई दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं। सराफा मार्केट में कुछ ज्वेलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रलोभन देने शुरू कर दिए हैं।
विभिन्न कैरेट के आभूषणों के अलग-अलग भाव
Diwali 2024: दुकानदार एक ही शहर में विभिन्न कैरेट के आभूषणों के अलग-अलग भाव बता रहे हैं। इससे ग्राहक धोखे में पड़ जाते हैं। कई दुकानदार बिना हॉलमार्क वाले 23 कैरेट और 24 कैरेट के आभूषणों को गलत भाव में बेच रहे हैं। वे 6 से 7 हजार रुपए कम बताकर बाद में मजदूरी के नाम पर 10 से 12 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम वसूलते हैं। ग्राहकों को जागरूक बनकर इनके झांसे में आने से बचने की जरूरत है। नगर में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लाउडस्पीकर के माध्यम से सच्चाई की जानकारी दी जा रही है। सोने के आभूषण खरीदते समय हॉलमार्क की पहचान करें।