लक्ष्मी पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को चढ़ाने के लिए बहुत सारे फूल का इस्तेमाल किया जाता है। पर इस दिन बाकी फूलों से ज्यादा कमल के फूल का महत्व होता है। पर क्या आप ये जानते हैं कि लक्ष्मी पूजा पर कमल के फूल को बाकी फूलों से खास क्यों माना जाता है।
पुराणों के अनुसार मां लक्ष्मी का एक नाम कमला या कमलासना भी है, जिसका मतलब है कमल के ऊपर विराजमान होने वाली। कमल की खुबी मानी जाती है कि वह कीचड़ में खिलने के बाद भी वह कीचड़ में लिप्त नहीं होता है। इसलिए माना जाता है कि जो भी लक्ष्मी पूजा के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करता है, वह भी संसार की बुराईयों में लिप्त नहीं होता।
इसके अलावा यह भी मान्यता है कि कमल के फूल में नाकारात्मक शक्तियों को दूर करने की ताकत होती है। इसलिए इसे दिवाली पर मां लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है जिससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती है।