रायपुर

राजधानी को मिली ये सौगात अब रायपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट, ऐसा है शेड्यूल

रायपुर से अहमदाबाद के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट अब यात्रियों को होगी आसानी।

रायपुरJun 02, 2022 / 12:25 am

CG Desk

DGCA ने लगाया IndiGo एयरलाइंस पर 5 लाख का जुर्माना, दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से था रोका

रायपुर. रायपुर से अहमदाबाद के लिए आज से सीधी विमान सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसे तीन महीने पहले अहमदाबाद में रनवे का काम चलने के कारण बंद कर दिया गया था। इसमें सुधार करने और यात्रियों की मांग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दोबारा फ्लाइट शुरू की गई है।

यात्री रायपुर से हवाई यात्रा कर अब केवल 1.45 मिनट में अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। ट्रैवल एसोसिएशन से किर्ती व्यास ने बताया कि फ्लाइट के शुरू होते ही 50 फीसदी सीटें बुक हो चुकी है। किराया 5500 से 6500 रुपए के बीच है। कोरोनाकाल के पहले रायपुर -अहमदाबाद को जोडऩे वाली फ्लाइट पहले वाया इंदौर संचालित की जाती थी यह वनस्टाप फ्लाइट ज्यादातर फुल रहती थी। अहमदाबाद से रायपुर आने का समय रोजाना सुबह 8.40 बजे होगा। वहीं वापसी में यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दोपहर 15.50 को सुबह 11 बजे अहमदाबाद जाएगी।

इंडिगो 6 ई6687
अहमदाबाद सप्ताह में 6 दिन सुबह 8.40 बजे, रायपुर 10.25 बजे
इंडिगो 6 ई 6378
(सोमवार-बुधवार-गुरूवार ) को रायपुर से दोपहर 15.50 बजे, अहमदाबाद- 17.35 बजे
इंडिगो 6 ई 6378
(मंगलवार-गुरुवार-शनिवार) को रायपुर से सुबह 11 बजे, अहमदाबाद- 12.45 बजे

गौरतलब है की हाल ही में श्रीनगर- रायपुर फ्लाइट शुरू की गयी थी ,रायपुर शहर में पहली बार जम्मू-कश्मीर से श्रीनगर के लिए दिल्ली होकर उड़ान शरू हुई। पर्यटन के लिहाज से छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग जम्मू, कश्मीर और श्रीनगर जाते हैं। इसलिए कई साल से रायपुर से श्रीनगर के लिए फ्लाइट की डिमांड की जा रही थी। इसलिए 27 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस की ओर से नई फ्लाइट (6ई0204) श्रीनगर-दिल्ली-रायपुर शुरू की गयी थी । यह फ्लाइट श्रीनगर से सुबह 9.35 को उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचती है और वहां से रवाना होकर दोपहर 1:45 को रायपुर । यही फ्लाइट वापसी में (6ई6081) रायपुर से दोपहर 2.20 को उड़ान भरकर दिल्ली होते हुए शाम 6.25 को श्रीनगर पहुंचती है। कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्री सीधे दिल्ली भी पहुंच पा रहे है । यह फ्लाइट शुरू होने के बाद रायपुर से दिल्ली के लिए एक दिन में 7 फ्लाइट मौजूद रहती है। यानी यात्री किसी भी समय फ्लाइट से दिल्ली से आना-जाना कर रहे है ।

ट्रैवल्स एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि केंद्रीय विमानन मंत्री के रायपुर प्रवास के दौरान उनसे श्रीनगर, जयपुर, पुणे, अजमेर, पटना समेत कई नई फ्लाइट की मांग की गई थी। भोपाल के लिए नई फ्लाइट शुरू होने के बाद अहमदाबाद व श्रीनगर के लिए विमान सेवा शुरू की गई है।एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। यात्रियों की संख्या कोरोना काल के पहले वाली स्थिति में पहुंच गई है।यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही उड़ानों की संख्या भी बढ़ रही है।

Hindi News / Raipur / राजधानी को मिली ये सौगात अब रायपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट, ऐसा है शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.