रायपुर

डीजल की कीमत में भारी गिरावट! छत्तीसगढ़ सरकार ने 7% घटाया वैट, फटाफट जानिए किसे मिलेगा लाभ?

Tax on Diesel Reduced: सरकार ने पड़ोसी राज्य से डीजल की आवक रोकने के लिए गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। सरकार ने बड़ी मात्रा में डीजल खरीद पर vat की दरों को घटा दिया है। इससे छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत में 6 रुपये तक की कमी आएगी।

रायपुरJan 03, 2025 / 09:29 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Diesel Price Drop: प्रदेश के कारोबारी और उद्योगपतियों को बल्क में खरीदी करने पर अब हाई स्पीड डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। विधानसभा में संशोधित विधेयक पारित होने के बाद वाणिज्य कर विभाग द्वारा 30 दिसंबर 2024 को इसकी अधिसूचना जारी की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की दर 24 फीसदी से घटाकर 17% किया गया है। हालांकि इस छूट का लाभ आम नागरिकों को नहीं, केवल बड़े उद्योगपतियों व कारोबारियों को मिलेगा।
खास बात यह है कि यह डीजल पंपों से नहीं, बल्कि कंपनी से बल्क में खरीदना होगा, तभी यह लाभ कारोबारियों को मिल पाएगा। बता दें कि इस समय 24 फीसदी जीएसटी के साथ प्रदेश के पेट्रोल पंपों में हाई स्पीड डीजल लगभग 94-95 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। स्टेट जीएसटी द्वारा टैक्स 17 फीसदी किए जाने से अब डीजल 6.53 रुपए की कमी आने से लगभग 77.85 से 78.02 रुपए की दर से मिलेगा। वाणिज्य कर विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक केवल इस कैटेगरी में आने वाले कारोबारियों को सस्ती दर पर डीजल मिल पाएगा।

न्यूनतम 12 किलोलीटर डीजल की खरीद जरूरी

इसके अतिरिक्त, डीजल की छूट प्राप्त करने के लिए कारोबारियों को न्यूनतम 12 किलोलीटर डीजल खरीदना होगा और यह खरीद छत्तीसगढ़ के अंदर से ही करनी होगी। सिर्फ सरकारी तेल कंपनियों के अलावा नयारा एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोल पंपों से डीजल खरीदा जा सकेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्थानीय वाणिज्यिक कर अधिकारी से स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक होगा। यह नियम 30 दिसंबर को लागू कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं कवासी लखमा! शराब घोटाले में ED को मिले अहम सबूत, पूर्व मंत्री ने कहा था – मैं अनपढ़ हूं…

इसलिए लिया निर्णय

राज्य सरकार को इनपुट मिला था कि प्रदेश के बड़े कारोबारी दूसरे राज्यों से प्रतिमाह डेढ़ लाख लीटर डीजल की खरीदी करते हैं। इसका उपयोग करने से राज्य सरकार को राजस्व में नुकसान हो रहा था। नए नियम से बल्क में डीजल खरीदने पर केवल 17 फ़ीसदी टैक्स देना पड़ेगा। इससे कारोबारी दूसरे राज्यों में डीजल की खरीदी नहीं करेंगे। टैक्स में छूट से राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा।

आम आदमी को क्यों नहीं मिलेगा लाभ

प्रदेश सरकार के डीजल के दाम कम करने के लिए गए फैसले का लाभ आम जनता को नहीं मिलेगा। इसकी वजह है कि सरकार ने दरे सस्ती करने के साथ एक शर्त भी जोड़ दी है। इसके अनुसार 7 फीसदी की छूट उसे दी जाएगी जो एकसाथ 12000 लीटर डीजल खरीदेगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फैसला बड़े उद्योगपतियों और ट्रांसपोर्टर्स को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है।

Hindi News / Raipur / डीजल की कीमत में भारी गिरावट! छत्तीसगढ़ सरकार ने 7% घटाया वैट, फटाफट जानिए किसे मिलेगा लाभ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.