जंगल सफारी में बनेगा अलग जोन
वन भैंसों के लिए जंगल सफारी में अलग जोन बनेगा। इसका प्रावधान सरकार मुख्य बजट में पहले ही कर चुकी है। इसमें एक नर के साथ दो मादा वन भैंसों का रखा जाएगा, ताकि वन भैंसों की वंश वृद्घि हो सके। विभाग प्रदेश के उदंती-सीतानदी अभयारण्य और असम के जंगलों से और वन भैंसे लाने की तैयारी में है। उदंती में अभी 12 वन भैंसों की जानकारी सामने आ रही है।
तीन दिन का सफर
वन भैंसा को लेकर यह टीम 20 अगस्त को रवाना होगी। यह टीम 22 अगस्त को रायपुर के जंगल सफारी पहुंचेगी। इस बीच पूरी कोशिश होगी कि वन भैंसे को कोई नुकसान न पहुंचे। वन भैंसे की देखरेख का प्रशिक्षण लेने के लिए दो वन रक्षकों को एक सप्ताह पहले ही करनाल भेजा जा चुका है।
तेंदुए देकर ले आएंगे काले हिरण
इस बीच वन विभाग दिल्ली चिडिय़ाघर से 10 काले हिरण लाने वाला है। उनके बदले में छत्तीसगढ़ से नर-मादा तेंदुए का एक जोड़ा दिल्ली चिडिय़ाघर को दिया जाएगा।