यह भी पढ़ें
बस्तर का जात्रा मेला सबसे खास, नगाड़े की गूंज में झुमते है 45 गांव के देवी-देवता… जानिए इसकी कहानी
CG Health Alert : टीम ने 16 मरीजों को शासकीय अस्तपाल थानखम्हरिया व 8 मरीजों को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में कई लोगों ने गुपचुप खाया था। इसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही कुछ लोगों को दस्त की शिकायत होने लगी। बीमार मरीजों में पुष्कर पटेल, आरती धु्रवे, गोमती पटेल, केशव पटेल, प्रकाश पटेल, सुरूचि धु्रवे व तीरथा पटेल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।